Dark Mode
  • day 00 month 0000
भारतीय महिलाओं ने जीता अंडर 19 एशिया कप, बांग्लादेश को 41 रन से हराया

भारतीय महिलाओं ने जीता अंडर 19 एशिया कप, बांग्लादेश को 41 रन से हराया

भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने फाइनल में लड़कों से मिली हार का बदला ब्याज सहित ले लिया। बांग्लादेश के खिलाफ महिला अंडर 19 एशिया कप की खिताबी जंग में भारत ने घातक गेंदबाजी के दम पर शानदार जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने त्रिशा के अर्धशतक के दम पर 7 विकेट पर 117 रन बनाए। लक्ष्य छोटा था लेकिन घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की टीम महज 76 रन पर ढेर हो गई।

 

अंडर 19 एशिया कप में भारतीय महिला टीम ने टॉस हारकर भी शानदार जीत दर्ज की। टीम की बल्लेबाजी निराशाजनक रही और आधी टीम 84 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी। लगातार गिरते विकेटों के बीच त्रिशा ने अकेले एक छोर संभाले रखा। उन्होंने 47 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए और टीम को संकट से निकाला। उनकी इस पारी की बदौलत भारत 20 ओवर में बांग्लादेश के खिलाफ 117 रन बनाने में सफल रहा। मिथिला विनोद ने 17 रन बनाए जबकि कप्तान निक्की प्रसाद ने 12 रन बनाए।

 

बांग्लादेश से हिसाब बराबर

जब भारत ने बांग्लादेश को 118 रनों का लक्ष्य दिया तो प्रशंसकों को एक और ट्रॉफी की उम्मीद जगी। हाल ही में पुरुष टीम ने फाइनल में भारत को हराकर अंडर 19 एशिया कप का खिताब जीता था। भारतीय महिलाओं ने यहां बाजी पलटी और पुरुष टीम से मिली हार का बदला लिया। आयुषी शुक्ला ने तीन विकेट, परुनिका सिसोदिया और सोनम यादव ने 2-2 विकेट लेकर मैच भारत की झोली में डाल दिया। बांग्लादेश की पूरी टीम 18.3 ओवर में महज 76 के स्कोर पर ढेर हो गई और भारत ने मैच 41 रनों से जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?