Dark Mode
  • day 00 month 0000
Oscar 2025 से बाहर हुई 'लापता लेडीज', टॉप 15 में भी नहीं मिली जगह, आखिर कौन सी फिल्म करेगी भारत का नाम रोशन?

Oscar 2025 से बाहर हुई 'लापता लेडीज', टॉप 15 में भी नहीं मिली जगह, आखिर कौन सी फिल्म करेगी भारत का नाम रोशन?

आमिर खान और किरण राव की जॉइंट प्रोडक्शन फिल्म ‘लापता लेडीज’ को लेकर भारत को ऑस्कर 2025 में बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन ये फिल्म ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई है। ऑस्कर 2025 के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री थी, लेकिन ये फिल्म टॉप 10 में जगह बनाने में असफल रही। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने आगामी 97वें के लिए 10 श्रेणियों में शॉर्टलिस्ट की घोषणा की, जिसमें 'लापता लेडीज' अपनी जगह नहीं बना पाई। इस खबर से भारतीय फैंस मायूस होंगे। आमिर खान प्रोडक्शंस, किंडलिंग पिक्चर्स और जियो स्टूडियोज के बैनर तले निर्मित, लापता लेडीज इस साल 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, ब्रिटिश-इंडियन डायरेक्टर संध्या के डायरेक्शन में बनी 'संतोष' टॉप 15 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही।

 

ऑस्कर की रेस से बाहर हुई लापता लेडीज
निर्देशक किरण राव और निर्माता आमिर खान सहित फिल्म की टीम ने पहले ही एकेडमी अवॉर्ड्स पुरस्कारों के लिए कैंपेन शुरू कर दिया था। हाल ही में लंदन में भी फिल्म की स्क्रीनिंग की गई थी। पिछले महीने, लॉस्ट लेडीज टाइटल के साथ फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया गया था। इसने अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के लिए एक बदलाव को उजागर किया, क्योंकि हिंदी शब्द लापता का अंग्रेजी शब्द लॉस्ट में अनुवाद किया गया था।

Oscar 2025 से बाहर हुई 'लापता लेडीज', टॉप 15 में भी नहीं मिली जगह, आखिर कौन सी फिल्म करेगी भारत का नाम रोशन?

‘लापता लेडीज’ की हार लेकिन उम्मीदें बरकरार
अगर एक तरफ आमिर खान और किरण राव की फिल्म को ऑस्कर में निराशा मिली है, तो दूसरी तरफ शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में भारत का नाम अब भी उभरता हुआ दिखाई दे रहा है। यूके से शॉर्टलिस्ट हुई ‘संतोष’ फिल्म भारत की कहानी पर आधारित है, हालांकि ये ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करने वाली फिल्म के तौर पर ऑस्कर में पहुंची है। इसके अलावा भारतीय शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’ ने भी इस साल ऑस्कर की शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में जगह बनाई है। इस फिल्म की कहानी एक भारतीय लड़की पर आधारित है और इसे इंडो-अमेरिकन प्रोडक्शन के तहत फिल्माया गया है।

 

‘संतोष’ और ‘अनुजा’ से उम्मीदें
फिल्म ‘संतोष’ में शहाना गोस्वामी मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन ब्रिटिश-भारतीय फिल्म निर्माता संध्या सुरी ने किया है। फिल्म के शॉर्टलिस्ट होने के बाद शहाना गोस्वामी ने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘ये गर्व की बात है कि हमारी फिल्म 85 फिल्मों में से ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुई।’ इसके साथ ही शहाना ने अपनी पूरी टीम और फिल्म की राइटर-डायरेक्टर संध्या सुरी का आभार जताया।

 

कौन सी फिल्म करेगी भारत का नाम रोशन?
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ‘संतोष’ और ‘अनुजा’ में से कौन सी फिल्म ऑस्कर की ट्रॉफी अपने नाम कर पाएगी। जहां एक ओर ‘संतोष’ की टीम खुशी से झूम रही है, वहीं ‘अनुजा’ के मेकर्स को भी उम्मीद है कि उनका काम दुनिया भर में सराहा जाएगा। भारत के लिए ये एक बड़ा पल हो सकता है, क्योंकि इन दोनों फिल्मों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम ऊंचा किया है।

 

आमिर खान की लगान ने टॉप 5 में बनाई थी जगह
आमिर खान की क्लासिक 'लगान' ऑस्कर 2002 में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी (जिसे पहले सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म कहा जाता था) में टॉप 5 नॉमिनेशन में एंट्री करने वाली आखिरी भारतीय फिल्म थी। लगान के अलावा, 1957 में 'मदर इंडिया' और 1988 में 'सलाम बॉम्बे' जैसी फिल्मों ने ऑस्कर्स में अपनी जगह बनाई थी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?