Dark Mode
  • day 00 month 0000
दिलजीत दोसांझ अब भारत में नहीं करेंगे कोई कॉन्सर्ट, लाइव शो में किया बड़ा ऐलान, सुनकर हक्के-बक्के रह गए फैंस

दिलजीत दोसांझ अब भारत में नहीं करेंगे कोई कॉन्सर्ट, लाइव शो में किया बड़ा ऐलान, सुनकर हक्के-बक्के रह गए फैंस

Diljit Dosanjh Dil-Luminati Tour: ‘दिल लुमिनाटी’ टूर के जरिए दिलजीत दोसांझ ने अपने कॉन्सर्ट दुनियाभर में आयोजित किए हैं। दिलजीत ने इस टूर में कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, इटली और न्यूजीलैंड जैसे बड़े देशों में कॉन्सर्ट किए हैं। इन दिनों भारत में उनका ये टूर चल रहा है, जिसकी शुरुआत दिल्ली से हुई थी। अपने इस टूर के दौरान सिंगर देश के कई बड़े शहरों में लाइव शोज के जरिए अपने फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने एक एक बड़ा ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया है। दिलजीत ने हाल ही में चंडीगढ़ कॉन्सर्ट के दौरान एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वे अब इंडिया में परफॉर्म नहीं करेंगे। उनके इस ऐलान ने उनके फैंस को सन कर दिया है। दिलजीत ने ऐसा क्यों किया इसके पीछे की वजह भी सिंगर ने बताई है।


चंडीगढ़ में अपने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने कहा कि जब तक भारत में कॉन्सर्ट्स के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बनाया जाता, तब तक वे देश में कोई भी कॉन्सर्ट नहीं करेंगे। उनके ऐलान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो उनके फैंस को परेशान और दुखी कर रहा है कि सिंगर अब इंडिया में परफॉर्म नहीं करेंगे।

 

दिलजीत ने क्यों किया ये ऐलान?
पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने अल्टीमेटम दिया है कि जब तक भारत में सरकार संगीत कार्यक्रमों के बुनियादी ढांचों में सुधार नहीं करती है तब तक वो भारत में म्यूजिक कॉन्सर्ट नहीं करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलजीत ने ये बयान शनिवार यानी 14 दिसंबर की रात चंडीगढ़ कॉन्सर्ट के दौरान दिया है। इतना ही नहीं, दिलजीत को कॉन्सर्ट्स के टिकटों की मंहगी कीमतों को लेकर काफी ट्रोल किया गया।

कॉन्सर्ट्स की महंगी कीमतों पर बोले दिलजीत
कुछ लोगों ने उन पर टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग का आरोप लगाया। इस पर रिएक्ट करते हुए सिंगर ने अपनी निराशा जाहिर की और कहा कि उन्हें इस तरह के आरोपों से दुख पहुंचा है। उन्होंने साफ किया कि ब्लैक मार्केटिंग करने वालों से उनका कोई लेना-देना नहीं है। साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि अगर टिकट ब्लैक में बिक रहे हैं, तो एक कलाकार इस पर कुछ नहीं कर सकता। बता दें, उनका ये म्यूजिकल टूर दिल्ली से शुरू हुआ था, जिसके बाद उन्होंने जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे शहरों में शानदार परफॉर्मेंस दी।

 

दिलजीत को मिली वॉर्निंग
हैदराबाद में बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर एक एडवाइजरी जारी की थी। उसमें बताया था कि वो अपने गानों में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल न करें जिसमें नशे को बढ़ावा देने की बात कही जा रही हो। दिलजीत ने उस एडवाइजरी को माना और अपने गानों में उन बोलों को हिडेन किया। वहीं चंडीगढ़ में भी वो ऐसा करते नजर आए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलजीत ने एक गाने में एक शब्द का इस्तेमाल किया तो आयोग की चेतावनी फिर उनकी टीम को मिली है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?