
मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन, 65 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
-
Anjali
- August 22, 2025
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में हास्य का झरना और फैंस के दिलों के राजा, कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का 65 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके जाना पंजाबी सिनेमा और कॉमेडी प्रेमियों के लिए एक बड़ा दुख है। जसविंदर भल्ला निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। उनके अंतिम संस्कार की तैयारी मोहाली के बलौंगी में 23 अगस्त को की जा रही है।
जसविंदर भल्ला (Jaswinder Bhalla ) 65 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली। उनका स्वास्थ्य पहले से ठीक नहीं था और 20 अगस्त को उन्हें ब्रेन स्ट्रोक के कारण मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर्स ने बताया कि उनके शरीर से काफी ब्लड लॉस हुआ था, लेकिन चिकित्सकीय प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। कॉमेडियन जसविंदर भल्ला डेथ की पुष्टि उनके करीबी दोस्त और अभिनेता बालमुकुंद शर्मा ने की।
जसविंदर भल्ला (Jaswinder Bhalla ) का जन्म 4 मई 1960 को लुधियाना में हुआ। उनके पिता मास्टर बहादुर सिंह भल्ला गांव बरमालीपुर में प्राइमरी स्कूल के शिक्षक थे। भल्ला ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दोराहा से की और बाद में पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी से बी.एससी. और एम.एससी. की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने पीएच.डी. की डिग्री चौधरी चरण सिंह पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, मेरठ से हासिल की।
Punjabi comedian Jaswinder Bhalla ने अपने करियर की शुरुआत 1988 में “छंकार्टा 88” कॉमेडी शो से की थी। उनका फिल्मी सफर “दुल्ला भट्टी” फिल्म से शुरू हुआ और उन्होंने अपनी अद्भुत कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। उन्होंने माहौल ठीक है, जीजा जी, कैरी ऑन जट्टा, जट्ट एंड जूलियट, अपन फिर मिलांगे जैसी सुपरहिट फिल्मों में यादगार किरदार निभाए। हर फिल्म में उनकी कॉमिक टैगलाइन्स दर्शकों को हंसी से भर देती थीं।

जसविंदर भल्ला सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं थे, उन्होंने स्टेज शो भी किए। “Naughty Baba in Town” शो के जरिए उन्होंने कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में अपने फैंस को हंसाया। पंजाबी सिनेमा में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें हमेशा कॉमेडी किंग जसविंदर भल्ला के नाम से याद किया जाएगा।
उनकी पत्नी परमदीप भल्ला, बेटे पुखराज भल्ला और बेटी अशप्रीत कौर के साथ उनका परिवार उनके अंतिम समय में मौजूद रहा। उनके निधन से इंडस्ट्री के साथी और फैंस भावुक हैं। सोशल मीडिया पर Jaswinder Bhalla death को लेकर शोक संदेशों की बाढ़ आ गई है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1. कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन कब हुआ?
Ans. जसविंदर भल्ला ने 20 अगस्त को अंतिम सांस ली और उनका अंतिम संस्कार 23 अगस्त को मोहाली के बलौंगी में होगा।
Q2. जसविंदर भल्ला की उम्र कितनी थी?
Ans. उनकी उम्र 65 साल थी।
Q3. जसविंदर भल्ला की मौत का कारण क्या है?
Ans. जसविंदर भल्ला को ब्रेन स्ट्रोक आया था और अस्पताल में भर्ती के दौरान चिकित्सकीय प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
Q4. जसविंदर भल्ला की आखिरी फिल्म कौन सी थी?
Ans. उनकी हालिया फिल्मों में कैरी ऑन जट्टा और जट्ट एंड जूलियट शामिल हैं।
Q5. पंजाबी सिनेमा में जसविंदर भल्ला का योगदान क्या रहा?
Ans. उन्होंने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में हास्य का नया आयाम दिया, कई सुपरहिट फिल्मों और स्टेज शोज़ में अपने मजेदार किरदारों से दर्शकों के दिल जीते।
Q6. जसविंदर भल्ला की पहली फिल्म कौन सी थी?
Ans. उनकी फिल्मी शुरुआत “दुल्ला भट्टी” फिल्म से हुई थी।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1992)
- अपराध (145)
- मनोरंजन (326)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (807)
- खेल (367)
- धर्म - कर्म (609)
- व्यवसाय (173)
- राजनीति (558)
- हेल्थ (183)
- महिला जगत (52)
- राजस्थान (473)
- हरियाणा (58)
- मध्य प्रदेश (55)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (250)
- महाराष्ट्र (163)
- बिहार (165)
- टेक्नोलॉजी (182)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (101)
- शिक्षा (111)
- नुस्खे (80)
- राशिफल (361)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (33)
- ट्रैवल (18)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (79)
- उत्तराखंड (8)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (4)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (3)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..