Dark Mode
  • day 00 month 0000
बॉक्सिंग डे से पहले टीम इंडिया ने बहाया पसीना, विराट का विशेष सेक्शन

बॉक्सिंग डे से पहले टीम इंडिया ने बहाया पसीना, विराट का विशेष सेक्शन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू हो रहा है। उससे पहले टीम इंडिया नेट्स पर आ कर पसीना बहाया। इस बीच विराट कोहली की बल्लेबाजी ने सुर्खियां बटोरीं, क्योंकि उन्होंने पूरे एक घंटे तक बल्लेबाजी की और इस दौरान अलग-अलग गेंदबाजों का सामना किया। यशस्वी जायसवाल भी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी ग्राउंड) में सीनियर खिलाड़ियों से खूब बातें करते और टिप्स लेते नजर आए। विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने मोहम्मद सिराज और आकाशदीप के खिलाफ खूब अभ्यास किया। इन दोनों ने नई गेंद से गेंदबाजी करते हुए कोहली की परीक्षा ली।

 

भारत के पूर्व कप्तान ने न सिर्फ तेज गेंदबाजों का बल्कि थ्रोडाउन विशेषज्ञों का भी सामना किया। पहले दिन भी कोहली गेंद को मिडिल करते नजर आए और इस बार भी उन्होंने यही कोशिश की। बता दें कि एक बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदें कोहली को परेशान कर रही हैं। गाबा टेस्ट में वह काफी बाहर की गेंद पर स्लिप में कैच आउट हो गए थे। सीनियर खिलाड़ियों ने की जायसवाल की मदद

 

यशस्वी जायसवाल सबसे पहले केएल राहुल से बात करते नजर आए, जिन्होंने 2014 में मेलबर्न के इसी मैदान पर टेस्ट डेब्यू किया था। पर्थ टेस्ट में जायसवाल ने 161 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद वे चार पारियों में सिर्फ 32 रन ही बना पाए हैं। केएल राहुल के अलावा वे विराट कोहली और हेड कोच गौतम गंभीर से भी टिप्स लेते नजर आए। कोहली को मेलबर्न में 6 पारियों का अनुभव है, जिसमें उन्होंने 316 रन बनाए हैं।

 

अभ्यास सत्र के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के घुटने पर गेंद लग गई, जिसके बाद वे आइस पैक लगाते नजर आए। उन्होंने यशस्वी जायसवाल को खाली समय में अपनी तकनीक सुधारने की सलाह भी दी। बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया फिलहाल एक-एक की बराबरी पर हैं। 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?