Dark Mode
  • day 00 month 0000
इंग्लैंड में KL राहुल का कमाल, टेस्ट में पूरे किए 1000 रन

इंग्लैंड में KL राहुल का कमाल, टेस्ट में पूरे किए 1000 रन

KL Rahul ने आज इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण पिचों पर एक और सुनहरा मुकाम छू लिया। जैसे ही उन्होंने चौथे टेस्ट के पहले दिन अपना 1000वां Test रन इंग्लैंड में पूरा किया, वे Sachin Tendulkar, Rahul Dravid, Sunil Gavaskar और Virat Kohli की प्रतिष्ठित सूची में शामिल हो गए। यानी अब भारत के पास पाँच ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की सीम और स्विंग भरी परिस्थितियों में चार अंकों का जादुई आंकड़ा छुआ है।

 

33‑साल के KL Rahul के लिए यह सफर 2021 में Lord’s के शतक से शुरू हुआ था, और मौजूदा India vs England 4th Test में भी उनकी चमक जारी है। इस सीरीज़ के तीन मैचों में उन्होंने पहले ही दो शतक (Lord’s, Headingley) और एक अर्धशतक (Edgbaston) जोड़कर कुल 375 रन बना लिए हैं। भारत को विदेशी मैदानों पर जल्दी विकेट गिरने की चिंता हमेशा सताती रही है, मगर राहुल ने शीर्ष क्रम में स्थिरता देकर टीम का आत्म‑विश्वास बढ़ाया है।

 

आज सुबह इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी। शुबमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम ने फिटनेस चिंताओं के बावजूद तेज़ गेंदबाज़ Jasprit Bumrah को खिलाने का फैसला किया। पिछली 22‑रन की हार के बाद भारत ने तीन बदलाव किए: Sai Sudharsan ने Karun Nair की जगह ली, जबकि Shardul Thakur और पदार्पण कर रहे Anshul Kamboj को चोटिल Nitish Kumar Reddy और Akash Deep की जगह मौका मिला। विकेटकीपर Rishabh Pant अंगुली की चोट से उबरकर उपलब्ध हैं।

 

इंग्लैंड ने भी चोटिल Shoaib Bashir की जगह आठ साल बाद टेस्ट में लौटे स्पिनर Liam Dawson को शामिल किया। तेज हवा, बादल और हरी घास ने घरेलू कप्तान को नई गेंद सौंपने का फैसला आसान कर दिया, मगर KL Rahul ने शुरुआती स्विंग झेलते हुए ड्राइव और कट से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। 87 गेंदों पर जैसे ही उनका चौका बाउंड्री पार गया, स्कोरबोर्ड पर 1000 का आंकड़ा चमका—Old Trafford तालियों से गूंज उठा।

 

India vs England 4th Test का यह क्षण इतिहास में दर्ज हो गया है। Tendulkar के 1575, Dravid के 1376, Gavaskar के 1152 और Kohli के 1096 रनों के बाद अब KL Rahul ने यह कीर्तिमान छूकर दिखा दिया कि भारतीय बल्लेबाज़ इंग्लैंड में भी लंबी पारी खेल सकते हैं। अगर उनकी मौजूदा फॉर्म बरकरार रही, तो भारत इस टेस्ट और सीरीज़ दोनों का रुख अपनी ओर मोड़ सकता है। अब आँखें Jasprit Bumrah की रफ्तार, Shardul की स्विंग और अनशुल के डेब्यू पर टिक गई हैं। लेकिन फिलहाल सुर्ख़ी एक ही—KL Rahul का 1000 रन वाला इंग्लिश धमाका

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें : The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?