Dark Mode
  • day 00 month 0000
केजरीवाल ने गुजरात में BJP की हार की कर दी भविष्यवाणी, राहुल गांधी पर चौंकाने वाला बयान!

केजरीवाल ने गुजरात में BJP की हार की कर दी भविष्यवाणी, राहुल गांधी पर चौंकाने वाला बयान!

मोडासा (गुजरात), 23 जुलाई 2025

गुजरात चुनाव (2025 Gujarat elections) को लेकर माहौल गर्माता जा रहा है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुजरात के मोडासा में आयोजित किसानों और पशुपालकों की महापंचायत को संबोधित करते हुए बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर जमकर निशाना साधा।

 

बीजेपी-कांग्रेस गठबंधन का आरोप

केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में असल में बीजेपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार चल रही है। उन्होंने दावा किया कि आज तक राज्य में कोई सशक्त विपक्ष नहीं था, लेकिन अब आम आदमी पार्टी गुजरात में एक मजबूत विपक्ष के रूप में उभरी है। उन्होंने कहा, "हम आपके हक के लिए लड़ेंगे।"

 

राहुल गांधी पर तंज

केजरीवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा, "कांग्रेस के सारे नेता शादी के घोड़े हैं, और आम आदमी पार्टी वाले लंबी रेस के घोड़े।" उन्होंने 1985 की कांग्रेस सरकार का ज़िक्र करते हुए कहा कि सिर्फ दो साल बाद सत्ता के घमंड में कांग्रेस ने किसानों पर गोली चलवाई, जिससे 10 किसान मारे गए। उसके बाद से आज तक कांग्रेस गुजरात में सत्ता में नहीं लौट सकी।

 

बीजेपी को चेतावनी

अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, "बीजेपी की अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। जैसे गुजरात के लोगों ने कांग्रेस को उखाड़ फेंका, वैसे ही अब बीजेपी को भी बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।" उन्होंने शहीद अशोक चौधरी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी।

 

जेल में रहने का जिक्र

केजरीवाल ने कहा, "मुझे एक साल जेल में रखा गया, मनीष सिसोदिया आज भी जेल में हैं। इनको क्या लगता है हम डर जाएंगे? हम भगत सिंह के चेले हैं, हमें जेल से डर नहीं लगता।" गुजरात चुनाव (2025 Gujarat elections) को लेकर अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी अब राज्य की सियासत में निर्णायक भूमिका निभाने को तैयार है। उनके हमलों ने चुनावी माहौल को और गर्मा दिया है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?