Dark Mode
  • day 00 month 0000
लॉर्ड्स में भिड़े शुभमन गिल और जैक क्राउली, मैदान पर दिखा गुस्से वाला अवतार

लॉर्ड्स में भिड़े शुभमन गिल और जैक क्राउली, मैदान पर दिखा गुस्से वाला अवतार

लॉर्ड्स टेस्ट में India Vs England के बीच तीसरे दिन का खेल हाईवोल्टेज ड्रामे से भरा रहा, जब भारतीय कप्तान शुभमन गिल और इंग्लिश ओपनर जैक क्राउली के बीच मैदान पर जबरदस्त तकरार हो गई। दरअसल, भारतीय टीम दिन के आखिरी पलों में दो ओवर फेंकना चाहती थी, लेकिन क्राउली ने जानबूझकर समय बर्बाद करने की रणनीति अपनाई ताकि केवल एक ओवर ही खेला जाए। जसप्रीत बुमराह का ओवर चल रहा था और क्राउली दो बार स्टंप्स से हट गए जिससे खेल में देरी हुई। पांचवीं गेंद पर जब गेंद उनके ग्लव्स पर लगी और वो फिजियो को बुलाकर फिर से समय खींचने लगे, तब गिल का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने पवेलियन की ओर देखकर हाथ से 'X' साइन बनाया, जो आमतौर पर IPL में इम्पैक्ट प्लेयर को हटाने के लिए दिया जाता है। यानी गिल इंग्लिश ड्रेसिंग रूम को इशारा कर रहे थे कि क्राउली अब खेल छोड़ना चाहते हैं।

 

यह इशारा क्राउली को बेहद अपमानजनक लगा और उन्होंने गिल को गुस्से में प्रतिक्रिया देते हुए उंगली तक दिखा दी। मौके की नजाकत को समझते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट ने गिल को शांत करने की कोशिश की, जबकि मोहम्मद सिराज और केएल राहुल भी काफी नाराज़ दिखे और उन्होंने भी क्राउली से कुछ तीखे शब्द कहे। यह पूरा वाकया साफ दिखाता है कि लॉर्ड्स टेस्ट सिर्फ बल्ले और गेंद का मुकाबला नहीं, बल्कि रणनीति, संयम और आत्म-संयम की भी परीक्षा है। शुभमन गिल का रिएक्शन यह जाहिर करता है कि भारतीय टीम खेल में देरी और चालाकी को बर्दाश्त नहीं करने के मूड में है, खासकर तब जब मैच के नतीजे में हर मिनट मायने रखता है। ये घटना सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इसे 'गिल का अग्रेसिव अवतार' बता रहे हैं। लॉर्ड्स के मैदान पर भारत की ये आक्रामकता दिखाती है कि अब टीम इंडिया केवल प्रदर्शन नहीं, बल्कि मानसिक दबाव में भी विरोधियों को मात देने की ताकत रखती है।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

 

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?