
क्या मानसून में आपकी भी स्किन हो रही डल? अपनाएं ये आसान स्किन केयर टिप्स
-
Renuka
- July 23, 2025
मानसून में त्वचा की चमक बरकरार रखने के लिए बेहतरीन टिप्स
मानसून में त्वचा की देखभाल करना थोड़ा मुश्किल जरूर लगता है, लेकिन कुछ आसान स्किन केयर टिप्स से आप अपनी स्किन को हेल्दी, क्लियर और फ्रेश बनाए रख सकते हैं। ये सिर्फ खूबसूरती के लिए नहीं, बल्कि आपकी त्वचा की सेहत के लिए भी जरूरी है।
मानसून की बारिश जहां गर्मी से राहत देती है, वहीं स्किन के लिए कई परेशानियां भी लेकर आती है। इस मौसम में चेहरा अक्सर चिपचिपा रहता है, जिससे मुंहासे, फंगल इंफेक्शन और बेजान त्वचा की समस्या हो सकती है। बढ़ी हुई नमी त्वचा के पोर्स को बंद कर देती है, जिससे स्किन पर जलन और इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में स्किन का सही ख्याल रखना ज़रूरी है।
बदलते मौसम के साथ स्किन केयर रूटीन
मानसून स्किन केयर टिप्स की सबसे बड़ी ज़रूरत तब पड़ती है जब बारिश का मौसम आपकी त्वचा की नैचुरल चमक छीनने लगे। बारिश में नमी और गंदगी की वजह से त्वचा पर मुंहासे और रैशेज होना आम बात है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने स्किन केयर रूटीन में बदलाव करें।
बारिश में स्किन कैसे ग्लो करें? जानिए आसान तरीका
- बारिश में स्किन ग्लो करेंने के लिए सबसे जरूरी है कि आप रोज़ाना चेहरे को साफ और मॉइश्चराइज रखें। एक हल्का क्लींजर और एलोवेरा जेल आपकी त्वचा को ताजगी और नमी देगा। साथ ही, चेहरे पर दिन में दो बार माइल्ड फेस वॉश का इस्तेमाल करें।
- ग्लोइंग स्किन मानसून में घरेलू नुस्खों की ज़रूरत होती है। पपीता और शहद का फेस पैक हफ्ते में दो बार लगाएं, जिससे डेड स्किन हटेगी और चेहरा दमकने लगेगा।
- मानसून में पिंपल्स से बचाव के लिए स्किन को बार-बार छूने से बचें। चेहरे पर जमा ऑयल और पसीना बैक्टीरिया को बढ़ावा देता है। नीम, तुलसी और टी-ट्री ऑयल वाले प्रोडक्ट्स का उपयोग करें, जो स्किन को बैक्टीरियल इन्फेक्शन से बचाते हैं।
- दिन में दो बार चेहरे को माइल्ड फेसवॉश से धोएं और स्किन को साफ व सूखा रखें। गंदे तौलिये या तकियों का इस्तेमाल न करें, क्योंकि ये बैक्टीरिया फैलाने का काम करते हैं।
ऑयली स्किन वालों के लिए बेस्ट मानसून टिप्स
- ऑयली स्किन के लिए मानसून टिप्स में सबसे जरूरी है टोनिंग। गुलाब जल और नींबू के रस को मिलाकर एक नेचुरल टोनर बनाएं और रोजाना इस्तेमाल करें। इससे पोर्स टाइट होंगे और एक्स्ट्रा ऑयल भी कंट्रोल में रहेगा।
- साथ ही, ऐसे फेस वॉश का चयन करें जो ऑयल फ्री और सैलिसिलिक एसिड युक्त हो। हफ्ते में दो बार मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाएं, यह स्किन से अतिरिक्त तेल सोखकर उसे मैट और फ्रेश बनाए रखता है। तैलीय त्वचा को बार-बार पानी से धोना भी फायदेमंद होता है, लेकिन साबुन या फेसवॉश का जरूरत से ज्यादा उपयोग न करें।
- मानसून में नेचुरल स्किन केयर रूटीन अपनाना सबसे सस्ता और असरदार तरीका है। घर में मौजूद बेसन, हल्दी और दूध से स्क्रब बना सकते हैं जो स्किन को एक्सफोलिएट करता है और त्वचा को कोमल बनाता है।
डेली स्किन केयर मानसून में क्यों है ज़रूरी?
- डेली स्किन केयर मानसून में बेहद जरूरी है, क्योंकि मौसम में मौजूद बैक्टीरिया स्किन के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं।
- सुबह उठकर ठंडे पानी से चेहरा धोएं और हल्का मॉइश्चराइज़र लगाएं। रात को सोने से पहले फेस को अच्छी तरह से क्लीन करें।
- मानसून फेस पैक घर पर बनाना भी आसान है। मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर और गुलाब जल मिलाकर फेस पैक लगाएं। यह स्किन को ठंडक देता है और खुले पोर्स को बंद करता है जिससे मुंहासे नहीं होते।
- मानसून में स्किन ग्लो कैसे बढ़ाएं, इसके लिए आपको अपनी डाइट का ध्यान भी रखना होगा। विटामिन-C युक्त फल जैसे नींबू, संतरा और आंवला खाएं। ये एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा की रंगत निखारते हैं और ग्लो बढ़ाते हैं।
मानसून में ब्यूटी टिप्स के लिए सबसे अहम है मेकअप का कम इस्तेमाल करना। अगर मेकअप करना ज़रूरी हो, तो वॉटरप्रूफ और लाइट प्रोडक्ट्स ही चुनें। इससे स्किन पर केमिकल्स का असर कम होगा और आपकी त्वचा सांस ले सकेगी।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1784)
- अपराध (135)
- मनोरंजन (290)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (747)
- खेल (354)
- धर्म - कर्म (545)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (537)
- हेल्थ (172)
- महिला जगत (49)
- राजस्थान (429)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (198)
- दिल्ली (219)
- महाराष्ट्र (140)
- बिहार (125)
- टेक्नोलॉजी (169)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (92)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (328)
- वीडियो (1033)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (70)
- उत्तराखंड (2)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..