
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम का बड़ा दावा, बताई असली वजह
-
Manjushree
- July 23, 2025
जगदीप धनखड़ इस्तीफा को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक पद छोड़ने पर कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम का बयान सामने आया है। उन्होंने दावा किया है कि यह इस्तीफा यूं ही नहीं हुआ, बल्कि इसके पीछे सरकार से उनके बिगड़ते रिश्ते जिम्मेदार हैं।
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम का बयान भारत की राजनीति में एक नया मोड़ लेकर आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा, "धनखड़ ने अपनी सीमाएं लांघी थीं और यही उनकी सबसे बड़ी गलती बन गई।" उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक विवाद उस समय और गहरा गया जब उन्होंने न्यायपालिका से जुड़े एक मामले में सरकार का पक्ष नहीं लिया।
धनखड़ विवाद तब और गहराया जब उन्होंने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ सरकार का प्रस्ताव स्वीकार करने से इनकार कर दिया। चिदंबरम के मुताबिक, इसी वजह से सरकार ने उन पर भरोसा खो दिया और आखिरकार उपराष्ट्रपति को इस्तीफा देने की नौबत आ गई। उन्होंने कहा, "सरकार और धनखड़ अब एक राह पर नहीं थे, और इस मतभेद ने ही दूरी पैदा कर दी।"
जब यह खबर सामने आई कि जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद कोई विदाई समारोह नहीं हुआ, तो कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम का ताजा बयान फिर से चर्चा में आ गया। उन्होंने कहा कि जब सरकार किसी पदाधिकारी को सम्मान के साथ विदा नहीं करती, तो यह साफ इशारा होता है कि दोनों के बीच भरोसे की डोर टूट चुकी है।
भारत की राजनीति में इस इस्तीफे को लेकर चर्चा तब और तेज हो गई जब 21 जुलाई से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हुआ और उसी दिन उपराष्ट्रपति इस्तीफे की वजह सामने आई। 22 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया। इससे पहले, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और मंत्री किरेन रिजिजू की एक जरूरी बैठक में गैरमौजूदगी और फिर एक तीखी फोन कॉल ने इस पूरे घटनाक्रम को हवा दी।
कांग्रेस vs BJP के इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि सत्ता के गलियारों में मतभेद कब बड़े फैसलों का कारण बन जाते हैं। धनखड़ विवाद अब सिर्फ एक इस्तीफे की कहानी नहीं, बल्कि सत्ता और विचारधारा की टकराहट का प्रतीक बन चुका है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1784)
- अपराध (135)
- मनोरंजन (290)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (747)
- खेल (354)
- धर्म - कर्म (545)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (537)
- हेल्थ (172)
- महिला जगत (49)
- राजस्थान (429)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (198)
- दिल्ली (219)
- महाराष्ट्र (140)
- बिहार (125)
- टेक्नोलॉजी (169)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (92)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (328)
- वीडियो (1033)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (70)
- उत्तराखंड (2)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..