
भारतीय सेना को मिला पहला अपाचे हेलिकॉप्टर, जोधपुर में होगी तैनाती
-
Chhavi
- July 22, 2025
भारतीय सेना को अमेरिका से पहला अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर का बैच मिल गया है। यह हेलिकॉप्टर मंगलवार को गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर पहुंचा। रक्षा सूत्रों के मुताबिक, इन हेलिकॉप्टर्स की असेंबलिंग, जॉइंट रिसीट इंस्पेक्शन (JRI) और इंडक्शन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। इसके बाद इन उन्नत हेलिकॉप्टर्स को राजस्थान के जोधपुर में सेना की पहली अपाचे स्क्वाड्रन में शामिल किया जाएगा।
अपाचे AH-64E हेलिकॉप्टर को अमेरिका की बड़ी डिफेंस कंपनी बोइंग ने बनाया है और यह दुनिया के सबसे आधुनिक और खतरनाक अटैक हेलिकॉप्टर्स में गिना जाता है। ये हेलिकॉप्टर्स पहले से अमेरिका, ब्रिटेन, इजरायल और मिस्र जैसे देशों की सेनाओं के पास हैं, और अब ये भारत की सेना का भी हिस्सा बन गए हैं। हेलिकॉप्टर में 30 मिमी की ताकतवर चेन गन, लेज़र और रडार-गाइडेड हेलफायर मिसाइलें, और रॉकेट पॉड लगे हैं, जो एक साथ कई दुश्मनों पर अचूक हमला कर सकते हैं।
सबसे खास बात यह है कि इसमें रोटर के ऊपर लॉन्गबो रडार लगा है, जिससे यह दुश्मनों को देखे बिना ही उन्हें ट्रैक और टारगेट कर सकता है। यह तकनीक हेलिकॉप्टर को दुश्मन की नजरों से छिपे रहकर हमला करने की ताकत देती है।
भारतीय वायुसेना ने 2015 में अमेरिका से 22 अपाचे हेलिकॉप्टर खरीदे थे, लेकिन अब पहली बार भारतीय सेना के एविएशन कॉर्प्स को भी छह अपाचे हेलिकॉप्टर दिए जा रहे हैं। यह हेलिकॉप्टर्स मार्च 2024 तक आ जाने थे, लेकिन सप्लाई चेन की दिक्कतों के कारण इसमें देरी हुई।
भारतीय सेना ने 15 मार्च को जोधपुर में अपनी पहली अपाचे स्क्वाड्रन की शुरुआत की थी। सेना ने इन हेलिकॉप्टर्स के आने को एक "माइलस्टोन मोमेंट" बताया है। सेना का कहना है कि ये आधुनिक हेलिकॉप्टर्स उनकी ताकत और ऑपरेशनल क्षमता को कई गुना बढ़ा देंगे। यह कदम भारतीय रक्षा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है, जिससे सेना को दुश्मन पर तेज और सटीक जवाब देने की नई ताकत मिलेगी।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1784)
- अपराध (135)
- मनोरंजन (290)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (747)
- खेल (354)
- धर्म - कर्म (545)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (537)
- हेल्थ (172)
- महिला जगत (49)
- राजस्थान (429)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (198)
- दिल्ली (219)
- महाराष्ट्र (140)
- बिहार (125)
- टेक्नोलॉजी (169)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (92)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (328)
- वीडियो (1033)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (70)
- उत्तराखंड (2)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..