
भारत का पहला ड्यूल स्टेल्थ ड्रोन तैयार, मिलेगा ‘रामा’ तकनीक का फायदा
-
Chhavi
- July 20, 2025
भारत की रक्षा प्रणाली में एक और बड़ी सफलता सामने आई है। देश में पहली बार ऐसा ड्यूल स्टेल्थ ड्रोन तैयार किया जा रहा है, जो दुश्मन के रडार और इंफ्रारेड दोनों सिस्टम को आसानी से चकमा दे सकेगा। इस ड्रोन में खास ‘रामा’ तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे बेहद खतरनाक और प्रभावी बनाती है।
‘रामा’ तकनीक का पूरा नाम है Radar Absorption and Multispectral Adaptation। यह एक नैनो टेक्नोलॉजी आधारित कोटिंग है, जिसे भारत की हैदराबाद स्थित स्टार्टअप कंपनी वीरा डायनामिक्स और बिनफोर्ड रिसर्च लैब्स ने रक्षा मंत्रालय के सहयोग से विकसित किया है। इस कोटिंग के कारण ड्रोन दुश्मन के रडार सिग्नल को लगभग 97% तक अवशोषित कर देता है और उसे ऊष्मा में बदल देता है, जिससे ड्रोन की तापीय पहचान भी कम हो जाती है। इसका मतलब यह है कि दुश्मन के रडार और इंफ्रारेड सेंसर इस ड्रोन को पकड़ नहीं पाते।
यह स्टेल्थ ड्रोन करीब 100 किलोग्राम वजन का होगा और 50 किलोग्राम तक का पेलोड लेकर उड़ान भर सकेगा। पारंपरिक ड्रोन की तुलना में यह ड्रोन दुश्मन की सीमा में बहुत अधिक सफलता के साथ घुसपैठ कर सकता है। जहां सामान्य ड्रोन केवल 25-30% लक्ष्य तक पहुंच पाते हैं, वहीं रामा तकनीक वाले इस ड्रोन की सफलता दर 80-85% तक होगी।
वीरा डायनामिक्स के CEO साई तेजा ने बताया कि यह तकनीक जल्द ही अंतिम परीक्षण के दौर में पहुंच जाएगी और 2025 के अंत तक इसे भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल किया जा सकता है। इस नई ड्यूल स्टेल्थ ड्रोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह युद्ध के दौरान रडार और इंफ्रारेड गाइडेंस को चकमा देकर अधिक समय तक लड़ाई में टिक सकता है और ज्यादा प्रभावी हमला कर सकता है।
इसके साथ ही भारत ने हाल ही में ओडिशा के चांदीपुर परीक्षण रेंज से दो महत्वपूर्ण बैलिस्टिक मिसाइलों पृथ्वी-2 और अग्नि-1 का सफल परीक्षण किया है। पृथ्वी-2 मिसाइल 350 किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेद सकती है और 1,000 किलोग्राम पेलोड ले जा सकती है। वहीं, अग्नि-1 मिसाइल 700 से 900 किलोमीटर तक के लक्ष्य को सटीकता से निशाना बना सकती है और 1 टन विस्फोटक लेकर जा सकती है।
यह नई तकनीक और मिसाइल परीक्षण भारत की रक्षा क्षमता को और मजबूत बनाएंगे और देश की सुरक्षा को ऊंचा स्तर देंगे। रक्षा क्षेत्र में यह प्रगति भारत को तकनीकी तौर पर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें : The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2084)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (340)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (851)
- खेल (378)
- धर्म - कर्म (638)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (563)
- हेल्थ (187)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (491)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (170)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (375)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (46)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..