Dark Mode
  • day 00 month 0000
सुनील गावस्कर का 76वां जन्मदिन

सुनील गावस्कर का 76वां जन्मदिन

सुनील गावस्कर का जन्मदिन कब है: भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले ‘लिटिल मास्टर’ क्रिकेटर सुनील गावस्कर आज अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं। 10 जुलाई 1949 को मुंबई में जन्मे गावस्कर ने अपने अनुशासन, शानदार तकनीक और धैर्य से न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व क्रिकेट में एक अलग पहचान बनाई। उस दौर में जब क्रिकेट की दुनिया पर वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों का दबदबा था, गावस्कर ने बिना हेलमेट के उनका डटकर सामना किया और कई बार अकेले दम पर भारत को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला।

 

गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने 125 टेस्ट मैचों में 10122 रन बनाए, जिसमें 34 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं। इतना ही नहीं, वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की सभी चार पारियों में दोहरा शतक लगाया है। 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज में ही उन्होंने 774 रन बनाए थे, जो आज भी किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक सीरीज में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। वनडे क्रिकेट में भी उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 108 मैच खेले और 3 अर्धशतक लगाए। साल 1983 में जब भारत ने विश्व कप जीता, तब वह टीम के अहम सदस्य थे।

 

सुनील गावस्कर का क्रिकेट करियर और रिकॉर्ड्स: गावस्कर का योगदान सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहा। उन्होंने भारतीय क्रिकेट को अनुशासन, सोच और आत्मविश्वास की नई दिशा दी। क्रिकेट के बाद उन्होंने कमेंट्री, लेखन और विश्लेषण के जरिए भी लाखों लोगों को क्रिकेट को समझने और उससे जुड़ने में मदद की। उनकी बेबाक राय और गहरी समझ आज भी क्रिकेट फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है।

 

उनके 76वें जन्मदिन पर क्रिकेट जगत के दिग्गजों, पूर्व खिलाड़ियों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी है। #HappyBirthdayLittleMaster ट्रेंड कर रहा है और लोग गावस्कर की ऐतिहासिक पारियों, रिकॉर्ड्स और योगदान को याद करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। सुनील गावस्कर आज भी करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के लिए प्रेरणा हैं – एक ऐसा नाम जो भारत के क्रिकेट इतिहास में हमेशा अमर रहेगा।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?