Dark Mode
  • day 00 month 0000
हॉकी एशिया कप 2025: भारत में खेलेंगे पाकिस्तान के खिलाड़ी

हॉकी एशिया कप 2025: भारत में खेलेंगे पाकिस्तान के खिलाड़ी

भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही इन दिनों रिश्तों में तनाव हो, लेकिन खेल के मैदान पर एक बार फिर दोनों देशों की टीमें आमने-सामने होंगी। 27 अगस्त से 7 सितंबर 2025 तक बिहार के राजगीर में होने जा रहे हॉकी एशिया कप को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खेल मंत्रालय के सूत्रों ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान की हॉकी टीम को भारत में होने वाले इस बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से नहीं रोका जाएगा। सूत्रों के अनुसार, सरकार का रुख यह है कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में किसी टीम की भागीदारी पर आपत्ति नहीं है। हालांकि द्विपक्षीय सीरीज की बात अलग है।

 

दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले और 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद यह अटकलें तेज हो गई थीं कि भारत सरकार पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है। लेकिन अब साफ हो गया है कि हॉकी इंडिया, खेल मंत्रालय और सरकार के बीच बातचीत के बाद पाकिस्तान को टूर्नामेंट में खेलने की इजाजत मिलेगी। टूर्नामेंट में भारत समेत कुल 8 टीमें भाग लेंगी और यह एफआईएच हॉकी वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाइंग टूर्नामेंट भी होगा।

 

खास बात यह है कि भारत इस साल एफआईएच जूनियर वर्ल्ड कप 2025 की भी मेज़बानी करेगा, जो नवंबर-दिसंबर में चेन्नई और मदुरै में होना है। इस टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान को शामिल किया गया है, लेकिन उसकी भागीदारी पर भी पहले सवाल खड़े हो चुके हैं।

 

2023 में पाकिस्तान की टीम भारत आई थी, जब चेन्नई में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई थी। तब भारतीय टीम ने मलेशिया को फाइनल में हराकर खिताब जीता था। अब एक बार फिर मैदान तैयार है और सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि क्या इस बार भी भारत पाकिस्तान को हरा पाएगा, और क्या खेल के बहाने रिश्तों में कुछ नरमी आएगी? फिलहाल, खेल को राजनीति से अलग रखते हुए भारत ने खेल भावना की मिसाल पेश की है।

 

For more visit The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?