
बैडमिंटन में भारत की दो नई चमकती उम्मीदें – आयुष शेट्टी और तन्वी शर्मा ने रचा इतिहास!
-
Chhavi
- June 30, 2025
भारत के बैडमिंटन प्रेमियों के लिए यह हफ्ता किसी तोहफे से कम नहीं रहा। दो युवा सितारों ने पूरी दुनिया में तिरंगा लहराया है, आयुष शेट्टी ने US ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट जीतकर भारतीय बैडमिंटन को साल 2024 का पहला बड़ा सीनियर लेवल BWF खिताब दिलाया, तो वहीं सिर्फ 16 साल की तन्वी शर्मा ने वर्ल्ड टूर फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया। आयुष शेट्टी ने फाइनल में कनाडा के ब्रायन यांग को 21-18, 21-13 से हराकर सिर्फ 47 मिनट में मैच खत्म कर दिया और अपना पहला BWF वर्ल्ड टूर खिताब जीत लिया। खास बात ये रही कि फाइनल से पहले उन्होंने सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-6 और टॉप सीड चोउ टिएन चेन को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। यह जीत भारतीय बैडमिंटन के लिए खास इसलिए भी है क्योंकि इस साल अब तक भारत के हाथ कोई बड़ा खिताब नहीं लगा था। आयुष ने ना सिर्फ सूखा खत्म किया, बल्कि यह साबित कर दिया कि भारत के पास वर्ल्ड क्लास टैलेंट की कोई कमी नहीं है।
वहीं दूसरी ओर, 16 साल की तन्वी शर्मा ने भी सबको चौंका दिया। उन्होंने अमेरिका की टॉप सीड खिलाड़ी बेइवेन झांग के खिलाफ फाइनल खेला, जिसमें भले ही उन्हें हार मिली, लेकिन उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में उन्होंने यूक्रेन की सातवीं सीड पोलिना बुहरोवा को सीधे सेटों में हराया था। तन्वी अब BWF वर्ल्ड टूर फाइनल में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय खिलाड़ी बन चुकी हैं। अगर वो खिताब जीततीं, तो ये रिकॉर्ड और भी बड़ा हो जाता। तन्वी की तुलना अब पीवी सिंधु से होने लगी है। उनकी पावरफुल स्मैश, आक्रामक स्टाइल और कोर्ट पर आत्मविश्वास देख कर यही लग रहा है कि वो भविष्य में भारत की अगली सिंधु बन सकती हैं। जिस तरह सिंधु की फॉर्म में गिरावट आई है, ऐसे में देश को एक नई स्टार की तलाश थी – और अब वो शायद मिल गई है। इसी तरह, आयुष शेट्टी से भी मेन्स सिंगल्स में भविष्य के बड़े पदकों की उम्मीद की जा रही है। भारत को अब इन दोनों युवा सितारों से नई उड़ान की उम्मीद है.
For more visit The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1653)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (279)
- शहर और राज्य (333)
- दुनिया (697)
- खेल (341)
- धर्म - कर्म (521)
- व्यवसाय (163)
- राजनीति (535)
- हेल्थ (164)
- महिला जगत (47)
- राजस्थान (405)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (52)
- उत्तर प्रदेश (187)
- दिल्ली (211)
- महाराष्ट्र (127)
- बिहार (102)
- टेक्नोलॉजी (164)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (85)
- शिक्षा (105)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (310)
- वीडियो (1021)
- पंजाब (27)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (67)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (1)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..