
NDA संसदीय बैठक में पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बयान
-
Renuka
- August 5, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार यानी आज NDA संसदीय बैठक (NDA Parliamentary Meeting) आयोजित की गई है। संसदीय दल की बैठक (NDA Parliamentary Meeting) महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बता दें कि ये बैठक संसद भवन के ऑडिटोरियम में शुरू हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने पर NDA सांसदों ने 'हर हर महादेव' और 'भारत माता की जय' के जयकारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं पीएम मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) की सफलता को भारत की सैन्य शक्ति और राजनीतिक संकल्प का प्रतीक बताया। संसद भवन के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित यह बैठक संसद के मानसून सत्र के दौरान ऐसे समय में हुई, जब सदनों में विपक्ष का हंगामा अपने चरम पर है।
NDA संसदीय बैठक (NDA Parliamentary Meeting) की शुरुआत NDA सांसदों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के सम्मान से हुई, जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया। बता दें कि NDA संसदीय बैठक (NDA Parliamentary Meeting) में ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव (Operation Mahadev) को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना की गई और पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई।
विपक्ष पर पीएम मोदी का तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने NDA संसदीय बैठक के संबोधन में कहा कि- ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर चर्चा के लिए विपक्ष की चुनौती को सरकार ने स्वीकार किया, इसी के साथ विपक्ष पर निशाना साधा है। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी (PM Modi) ने देश के सामने हमारी सेना के साहस और समर्पण को लाने का अवसर बताया। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि- एनडीए की सरकार ने हमेशा सेना के साथ खड़े होकर जवाब दिया है, चाहे वह उरी हमला, पुलवामा हमला हो या हाल का पहलगाम आतंकी हमला। पीएम मोदी (PM Modi) ने यह भी जोड़ा कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में जबरदस्त सफलता हासिल करने के बाद सरकार ने रणनीतिक तौर पर अभियान रोका, ताकि शांति और स्थिरता सुनिश्चित की जा सके।
संसद मानसून सत्र में सियासी तापमान
बताया जा रहा है कि यह NDA संसदीय दल की बैठक (NDA Parliamentary Meeting) ऐसे समय में आयोजित की गई, जब संसद का मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) भारी हंगामे और विरोध प्रदर्शनों से घिरा है। खासकर बिहार की वोटर लिस्ट (Bihar Voter List) और अन्य राजनीतिक मुद्दों पर लगातार बहस और टकराव देखा जा रहा है। इस माहौल में हुई यह बैठक एनडीए के लिए रणनीतिक रूप से अहम रही है। आज NDA संसदीय दल की बैठक में सभी सांसदों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) की सफलता पर चर्चा की। इसी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को सोशल मीडिया पोस्ट कर बधाई दी है।
आज NDA संसदीय दल की बैठक में सभी सांसदों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को बधाई दी और उनका अभिवादन किया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ न सिर्फ दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति, बल्कि भारत और भारतीयों पर हुए किसी भी हमले के कठोर जवाब का प्रतीक है। भारतीय सेनाओं व… pic.twitter.com/ihQiqTe0om
— Amit Shah (@AmitShah) August 5, 2025
कांग्रेस और राहुल गांधी पर सीधा निशाना
NDA संसदीय बैठक (NDA Parliamentary Meeting) में पीएम मोदी (PM Modi) ने कांग्रेस और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर सीधे निशाना साधते हुए कहा कि उनके "गैर-जिम्मेदाराना बयानों" ने देश को बार-बार शर्मिंदा किया है। उन्होंने कहा कि- सुप्रीम कोर्ट की फटकार इसका प्रमाण है।
एनडीए की एकजुटता और रणनीतियों पर चर्चा
NDA संसदीय बैठक (NDA Parliamentary Meeting) में NDA सांसदों ने एकजुट होकर ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव (Operation Mahadev) को राष्ट्रीय सुरक्षा की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया है । संसदीय दल की इस पहली बैठक ने स्पष्ट संकेत दे दिया कि- NDA आगामी सत्रों में भी विपक्ष के हमलों का जवाब मजबूती से देने के लिए तैयार है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Frequently Asked Questions
Q.1 पीएम मोदी ने विपक्ष पर क्यों साधा निशाना ?
Ans.- पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया पर साधा है।
Q.2 पीएम मोदी ने विपक्ष को लेकर बयान कब और क्या दिया?
Ans.- पीएम मोदी ने NDA संसदीय बैठक में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए विपक्ष की चुनौती को सरकार ने स्वीकार किया, इसी के साथ विपक्ष पर निशाना साधा है।
Q.3 क्या यह बयान संसद के मानसून सत्र के दौरान दिया गया?
Ans.- यह बयान संसद भवन में NDA संसदीय बैठक में पीएम मोदी की ओर से दिया गया है।
Q.4 NDA संसदीय बैठक में कौन-कौन मौजूद रहे ?
Ans.- NDA संसदीय बैठक में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत NDA के कई सांसद और कार्यकर्त्ता शामिल हुए।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1864)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (302)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (771)
- खेल (360)
- धर्म - कर्म (566)
- व्यवसाय (167)
- राजनीति (542)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (50)
- राजस्थान (446)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (205)
- दिल्ली (227)
- महाराष्ट्र (150)
- बिहार (145)
- टेक्नोलॉजी (172)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (94)
- शिक्षा (107)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (342)
- वीडियो (1043)
- पंजाब (31)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (73)
- उत्तराखंड (3)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..