Dark Mode
  • day 00 month 0000
ऋषभ पंत फिर से चोटिल, मैनचेस्टर टेस्ट में बड़ा झटका

ऋषभ पंत फिर से चोटिल, मैनचेस्टर टेस्ट में बड़ा झटका

टीम इंडिया को मैनचेस्टर टेस्ट के पहले ही दिन बड़ा झटका लगा है। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फिर से चोटिल हो गए हैं। ये चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test)  में भी पंत को चोट लगी थी और अब फिर वही कहानी दोहराई गई है।

 

मामला अंग्रेज तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की बाउंसर का है, जो सीधे पंत के दाहिने पैर पर जाकर लगी। ये घटना भारत की पारी के 68वें ओवर में हुई, जब पंत रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश कर रहे थे। गेंद लगते ही पंत दर्द में कराहते नजर आए और फिजियो को मैदान पर बुलाया गया। कुछ देर बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा। उस समय पंत 37 रन बनाकर अच्छी लय में थे। पंत को गोल्फ कार्ट के जरिए स्कैन के लिए ले जाया गया। उनके पैर में तेज सूजन और दर्द देखा गया। इस पर अब सवाल उठने लगे हैं कि ऋषभ पंत बार-बार चोटिल क्यों हो रहे हैं?

 

इस सवाल का जवाब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग ने दिया है। पोंटिंग का कहना है कि पंत की चोट मेटाटार्सल से जुड़ी हो सकती है, जो पैर की बेहद नाजुक हड्डियां होती हैं। उन्होंने कहा कि अगर खिलाड़ी पैर पर वजन नहीं डाल पा रहा और तुरंत सूजन आ रही है, तो यह चिंता की बात है। पोंटिंग ने खुद की पुरानी चोट का जिक्र करते हुए कहा कि यह चोट बहुत तकलीफदेह और गंभीर होती है।बीसीसीआई (BCCI) ने जानकारी दी है कि पंत को स्कैन के लिए भेजा गया है और मेडिकल टीम लगातार नजर रख रही है। अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन संकेत अच्छे नहीं हैं।

 

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)  की चोट ने भारत के लिए चिंता बढ़ा दी है क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से पीछे है और ये चौथा टेस्ट बेहद अहम है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 264/4 रन बना लिए थे, जडेजा और शार्दुल ठाकुर नाबाद लौटे। अब सभी की नजरें पंत की रिपोर्ट पर टिकी हैं। अगर उनकी चोट गंभीर हुई, तो यह टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के लिए बड़ी चिंता की बात होगी।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें : The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?