Dark Mode
  • day 00 month 0000
ट्रंप ने PM मोदी की खुले मंच से की तारीफ, टैरिफ डील पर लेकर कही ये बात

ट्रंप ने PM मोदी की खुले मंच से की तारीफ, टैरिफ डील पर लेकर कही ये बात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तारीफों के पुल बांधे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के बसान में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) शिखर सम्मेलन में संबोधित किया। जिसमें उन्होंने मोदी के तारीफों के पुल बांधते हुए 'नाइस लुकिंग मैन' यानी 'सबसे अच्छे दिखने वाले व्यक्ति' बताया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि जिन्हें देखकर लगता है जैसे 'आपके पिता हों।'

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को 'किलर' यानी सख्त और मजबूत नेता करार दिया। ट्रंप ने कहा- पीएम मोदी बोले कि नहीं, हम लड़ेंगे। मैंने कहा वाह, यह वही आदमी है जिसे मैं जानता हूं। उन्होंने आगे कहा, मैंने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया और कहा कि हम आपके साथ व्यापार नहीं कर सकते। ट्रंप के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि हमें व्यापार करना ही चाहिए।


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में भारत-पाकिस्तान युद्ध का जिक्र कर फिर से पुराना सीजफायर वाला राग भी अलापते हुए दावा किया कि उनकी इस मध्यस्थता से भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम हो गया था, हालांकि भारत ने इस दावे को खारिज किया है।


अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, 'अगर आप भारत और पाकिस्तान की बात करें, तो मैं भारत के साथ व्यापार सौदा कर रहा था। मुझे प्रधानमंत्री मोदी के प्रति बहुत सम्मान और प्यार है। वे दोनों एक-दूसरे पर हमला करने की तैयारी में थे। मैंने दोनों देशों के नेतृत्व को कहा कि अगर वे लड़ते रहेंगे, तो अमेरिका उनके साथ कोई व्यापार नहीं करेगा।'

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमने स्पष्ट कहा कि हम ट्रेड कर रहे हैं, तो आपको एक-दूसरे पर गोलीबारी बंद करनी होगी। आपको युद्ध रोकना होगा और उन्होंने युद्ध रोक दिया। ट्रंप ने दावा किया कि हमने साफ कह दिया था कि हर देश पर 250 फीसदी टैरिफ लगाएंगे। इसका मतलब है कि आप कभी व्यापार नहीं करेंगे और 48 घंटे के भीतर युद्ध खत्म हो गया।


डोनाल्ड ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक वार्ता जारी है। अमेरिकी प्रशासन ने भारतीय आयात पर 50% तक टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जिनमें से 25% टैरिफ अगस्त से लागू किए गए हैं। ये अतिरिक्त टैरिफ भारत के रूस से तेल आयात को लेकर लगाए गए हैं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?