Dark Mode
  • day 00 month 0000
अमेरिका में हजारों भारतीयों की नौकरी पर खतरा, ट्रंप सरकार ने बदले वर्क परमिट के नियम

अमेरिका में हजारों भारतीयों की नौकरी पर खतरा, ट्रंप सरकार ने बदले वर्क परमिट के नियम

अमेरिका में भारतीयों की नौकरी पर मंडराया नया खतरा

अमेरिका में भारतीयों की नौकरी पर खतरा फिर बढ़ गया है। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने वर्क परमिट नियम में बड़ा बदलाव करते हुए अब उन विदेशी कर्मचारियों को झटका दिया है, जिनके रोजगार दस्तावेज़ यानी Employment Authorisation Document (EAD) की अवधि खत्म हो चुकी है या नवीनीकरण लंबित है। अब तक अगर किसी का वर्क परमिट खत्म हो जाता था, तो भी वह 540 दिनों तक काम जारी रख सकता था, लेकिन नए ट्रंप वर्क परमिट नीति के तहत यह छूट खत्म कर दी गई है। यानी अब किसी का भी वर्क परमिट अगर तय समय पर रिन्यू नहीं हुआ, तो उसे तुरंत काम छोड़ना होगा। अमेरिका के Department of Homeland Security (DHS) के इस फैसले से सबसे ज़्यादा असर भारतीय समुदाय पर पड़ेगा, जो वहां की टेक और रिसर्च इंडस्ट्री में बड़ी संख्या में काम करता है। खास तौर पर H-1B वीजा धारक, H-4 वीजा पर काम कर रहीं पत्नियां और ग्रीन कार्ड के इंतजार में लगे पेशेवर इस नीति से सीधे प्रभावित होंगे। पहले ये लोग नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी होने तक नौकरी जारी रख सकते थे, लेकिन अब उन्हें वर्क परमिट की अवधि खत्म होते ही काम रोकना होगा।

 

नए नियम से बढ़ी चिंता, भारतीय पेशेवर सबसे ज्यादा प्रभावित

इमिग्रेशन वकीलों के मुताबिक, यह ट्रंप वर्क परमिट नीति भारतीयों के लिए “सबसे बड़ा झटका” है। USCIS (US Citizenship and Immigration Services) के मुताबिक, कोई भी विदेशी नागरिक अपने वर्क परमिट नियम की अवधि खत्म होने से 180 दिन पहले तक आवेदन कर सकता है, लेकिन प्रोसेसिंग टाइम तीन महीने से लेकर एक साल तक जा सकता है। ऐसे में देर होने पर नौकरी छूटने का खतरा पक्का है। यह फैसला इसलिए और गंभीर है क्योंकि अमेरिका में भारतीय नौकरी पहले से ही वीजा बैकलॉग और ग्रीन कार्ड की लंबी कतार में फंसी हुई है। कई भारतीय परिवारों को सालों तक अस्थायी वर्क परमिट के भरोसे रहना पड़ता है। अब अगर वर्क परमिट समय पर रिन्यू नहीं हुआ, तो उन्हें न केवल नौकरी गंवानी पड़ सकती है बल्कि वीजा स्थिति भी खतरे में पड़ सकती है। सरकार ने इस कदम को “राष्ट्रीय सुरक्षा उपाय” बताया है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह नीति अमेरिकी नौकरी बाजार की सुरक्षा के नाम पर विदेशी कर्मचारियों को बाहर करने की रणनीति का हिस्सा है। फिलहाल, यह स्पष्ट है कि अमेरिका में भारतीय नौकरी करने वालों के लिए आने वाला समय चुनौती भरा रहेगा और नए वर्क परमिट नियम के चलते ट्रंप प्रशासन के इस फैसले ने हजारों भारतीय परिवारों की नींद उड़ा दी है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?