Dark Mode
  • day 00 month 0000
कैब ड्राइवर आ गया,ऑस्ट्रेलिया में दिलजीत दोसांझ पर हुआ रेसिस्ट कमेंट,सिंगर ने किया खुलासा

कैब ड्राइवर आ गया,ऑस्ट्रेलिया में दिलजीत दोसांझ पर हुआ रेसिस्ट कमेंट,सिंगर ने किया खुलासा

पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया रेसिस्ट कमेंट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जानकारी के मुताबिक, सिंगर ने बताया कि जब वह अपने Diljit Dosanjh Australia concert के लिए सिडनी पहुंचे, तो कुछ लोगों ने उनके लिए अपमानजनक बातें कहीं। ऑस्ट्रेलिया में दिलजीत दोसांझ पर रेसिस्ट कमेंट करते हुए कुछ यूज़र्स ने उन्हें ‘कैब ड्राइवर’ और ‘7/11 एम्प्लोयी’ तक कह डाला।

 

Diljit Dosanjh reaction: “कैब ड्राइवर कहना मुझे बुरा नहीं लगा”

 

Diljit Dosanjh reaction में सिंगर ने बेहद शांत और परिपक्व जवाब दिया। उन्होंने कहा, “मुझे कैब या ट्रक ड्राइवर से तुलना किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है। अगर ट्रक ड्राइवर न हों, तो हमारे घर तक रोटी भी नहीं पहुंचेगी।” इस बयान ने हर किसी का दिल जीत लिया। दिलजीत दोसांझ ने कहा कि उन्हें गुस्सा नहीं है, बल्कि वो ऐसे लोगों के लिए भी प्यार रखते हैं जो ऑस्ट्रेलिया रेसिस्ट कमेंट करते हैं।

 

Diljit Dosanjh Australia concert में झलक दिखी सच्चाई की

 

अपने Diljit Dosanjh Australia concert के दौरान दिलजीत ने बैकस्टेज की झलक दिखाई, जहां उन्होंने अपने शो की तैयारियों के बीच ये बातें साझा कीं। उन्होंने बताया कि जैसे ही वह ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, कुछ मीडिया एजेंसियों ने उनकी तस्वीरें शेयर कीं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में दिलजीत दोसांझ पर रेसिस्ट कमेंट आने लगे , “नया ऊबर ड्राइवर आ गया” और “7/11 कर्मचारी पहुंच गया।”

 

फैंस ने किया दिलजीत का सपोर्ट

 

दिलजीत दोसांझ का ये वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जबरदस्त रिएक्शन दिए। हर कोई उनके शांत स्वभाव और Diljit Dosanjh reaction की तारीफ कर रहा है। कई यूज़र्स ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में दिलजीत दोसांझ पर रेसिस्ट कमेंट करने वालों को उनकी सोच पर शर्म आनी चाहिए। वहीं कुछ लोगों ने दिलजीत को “रियल हीरो” बताया, जो नेगेटिविटी का जवाब प्यार से देते हैं।

 

दिलजीत दोसांझ का ‘AURA’ वर्ल्ड टूर

 

इस वक्त दिलजीत दोसांझ अपने एलबम AURA के वर्ल्ड टूर पर हैं। Diljit Dosanjh Australia concert में हजारों फैंस पहुंचे और उनके गानों पर झूमे। इस बीच ऑस्ट्रेलिया रेसिस्ट कमेंट की घटना ने फैंस को दुखी जरूर किया, लेकिन सिंगर के पॉज़िटिव रवैये ने सबका दिल जीत लिया।

 

वर्कफ्रंट: बॉर्डर 2 और नई फिल्में

 

दिलजीत दोसांझ जल्द ही बॉर्डर 2 में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी होंगे। हाल ही में उनकी फिल्म सरदार जी 3 चर्चा में रही थी। इसके अलावा, Diljit Dosanjh reaction और उनकी ईमानदार सोच ने उन्हें सिर्फ एक सिंगर नहीं, बल्कि एक सच्चा इंसान साबित किया है।

 

दिलजीत दोसांझ बोले – दुनिया एक होनी चाहिए

 

Diljit Dosanjh reaction में उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि दुनिया एक होनी चाहिए और इसमें कोई बाउंड्री नहीं होनी चाहिए।” ऑस्ट्रेलिया में दिलजीत दोसांझ पर रेसिस्ट कमेंट के बावजूद उन्होंने कहा कि वो नफरत नहीं, सिर्फ प्यार फैलाना चाहते हैं। उनके इस जवाब ने हर किसी को इंसानियत का असली मतलब सिखा दिया।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?