Dark Mode
  • day 00 month 0000
धनुष की फिल्म ‘इडली कड़ई’ ने नेटफ्लिक्स पर मचाया धमाल, भावनाओं से भरी कहानी ने जीता दिल

धनुष की फिल्म ‘इडली कड़ई’ ने नेटफ्लिक्स पर मचाया धमाल, भावनाओं से भरी कहानी ने जीता दिल

एक्टर धनुष (Dhanush) की नई तमिल फिल्म 'इडली कड़ई' आखिरकार OTT नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी है। धनुष द्वारा लिखित 'इडली कड़ई' की कहानी बेटे और पिता पर है। एक्टर धनुष की फिल्म 'इडली कड़ई' सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद, अब यह दुनिया भर के दर्शकों के लिए आज से ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पर उपलब्ध है। जिसे IMDb पर 7.1 रेटिंग मिली है।


'इडली कड़ई' 1 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इडली कड़ई को आलोचकों और प्रशंसकों दोनों से शानदार समीक्षा मिली थी। यह फिल्म अब 29 अक्टूबर, 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है। 'इडली कड़ई' तमिल के अलावा हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के डब वर्जन में भी देखी जा सकती है। ऐसे में अगर आप भी धनुष के फैंन हैं तो ये भी बिल्कुल भी मिस न करें।

 

इडली कड़ई में धनुष, नित्‍या मेनन और शालिनी पांडे जैसे बेहतरीन एक्‍टर्स से सजी इस फिल्‍म की कहानी एक कस्‍बे में रहने वाले मुरुगन की है। जो एक छोटे से शहर का युवक है। मुरुगन का सपना है कि पिता इडली की दुकान को आगे बढ़ाना है। बेहतर जिंदगी के लिए वह दूर शहर जाता है, पर पिता की मौत के बाद उसे वापस लौटना पड़ता है। अब उसे अपने पिता की इडली की दुकान संभालनी है। इलाके के एक बदमाश का सामना करना पड़ता है जो उसकी दुकान हड़पना चाहता है।

 

बॉक्‍स ऑफिस पर इमोशनल ड्रामा फिल्‍म ने देश में 50.33 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन और वलर्डवाइड 71.68 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया। Sacnilk के अनुसार धनुष की नई फिल्म 'इडली कड़ई' ने सिनेमाघरों में रिलीज होने के दो दिनों में ही 21 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?