Dark Mode
  • day 00 month 0000
अमिताभ बच्चन हुए इमोशनल: नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ का ट्रेलर देखकर बोले-तुम बहुत खास हो..

अमिताभ बच्चन हुए इमोशनल: नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ का ट्रेलर देखकर बोले-तुम बहुत खास हो..

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने नाती अगस्त्य नंदा को लेकर बेहद इमोशनल हैं। बुधवार को फिल्म इक्कीस ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें अगस्त्य नंदा का दमदार अंदाज़ देखकर पूरा बॉलीवुड खुश है। अपने नाती की इस खास शुरुआत पर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया और कहा , “तुम बहुत खास हो, मेरे आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ हैं।”

 

अमिताभ बच्चन का नाती अगस्त्य नंदा के नाम इमोशनल मैसेज

 

अमिताभ बच्चन ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा ,“अगस्त्य! तुम्हारे जन्म के तुरंत बाद मैंने तुम्हें अपनी गोद में लिया था… कुछ महीने बाद तुम्हारी नन्हीं उंगलियां मेरी दाढ़ी से खेलती थीं… आज तुम दुनिया भर के सिनेमाघरों में खेल रहे हो। तुम खास हो, मेरी दुआएं और आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ हैं। अपने काम से हमेशा परिवार को गौरवान्वित करना।”इस Amitabh Bachchan emotional reaction ने फैंस को भी भावुक कर दिया। लोग लिख रहे हैं ,“बिग बी का ये गर्व हर दादा-दादी का एहसास है।”

 

 

अगस्त्य नंदा का बड़ा डेब्यू — फिल्म ‘इक्कीस’ का ट्रेलर छाया

 

फिल्म इक्कीस ट्रेलर में अगस्त्य नंदा सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध के हीरो थे। फिल्म के ट्रेलर में अगस्त्य नंदा की परफॉर्मेंस देखकर दर्शक दंग हैं। इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है, जो ‘अंधाधुन’ और ‘बदलापुर’ जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं। अमिताभ बच्चन, जो खुद सिनेमा के शहंशाह हैं, अपने नाती अगस्त्य नंदा को बड़े पर्दे पर देखकर गर्व से भर गए।

 

बॉलीवुड से भी मिल रही तारीफें

 

Amitabh Bachchan emotional reaction के बाद फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने भी फिल्म इक्कीस ट्रेलर की तारीफ की। करण जौहर ने लिखा — “यह शानदार फिल्म होगी! अगस्त्य, तुम पर बहुत गर्व है। फिल्म में धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत, सिकंदर खेर, और दीपक डोबरियाल जैसे मजबूत कलाकार हैं, जबकि फीमेल लीड में सिमर भाटिया (अक्षय कुमार की भांजी) हैं।

 

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म कब रिलीज होगी?

 

अगस्त्य नंदा डेब्यू फिल्म ‘इक्कीस’ दिसंबर 2025 में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म भारतीय सेना के सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है। अमिताभ बच्चन के लिए यह गर्व का पल है क्योंकि अगस्त्य नंदा उनकी तीसरी पीढ़ी के रूप में बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। फैंस का कहना है कि अमिताभ बच्चन और अगस्त्य नंदा का यह रिश्ता “बॉलीवुड का सबसे प्यारा लिगेसी मोमेंट” है।

 

द आर्चीज़ से इक्कीस तक — अगस्त्य नंदा की जर्नी

 

अगस्त्य नंदा इससे पहले जोया अख्तर की वेब सीरीज ‘द आर्चीज़’ में नजर आ चुके हैं। वहीं फिल्म इक्कीस ट्रेलर के साथ उन्होंने अब सिल्वर स्क्रीन पर धमाकेदार एंट्री कर ली है। Amitabh Bachchan emotional reaction के बाद फैंस कह रहे हैं ,“बिग बी का नाती अब बॉलीवुड का नया हीरो है।”

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?