Dark Mode
  • day 00 month 0000
तेजस्वी यादव बने महागठबंधन का चेहरा, जल्द होगी सीटों की घोषणा

तेजस्वी यादव बने महागठबंधन का चेहरा, जल्द होगी सीटों की घोषणा

बिहार चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारा फाइनल हो गया है। बिहार मुख्यमंत्री के पद के लिए तेजस्वी यादव के नाम पर मुहर भी लग गई है। सभी दल ने अपनी सहमति जताई है। रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के एक पोलो रोड स्थित आवास पर महागठबंधन की अहम बैठक की गई।

 

Mahagathbandhan seat announcement को लेकर हुई बैठक के बाद राष्ट्रीय जनता दल के विधायक आलोक मेहता ने बताया कि सब कुछ फाइनल हो गया है, दो दिनों के अंदर में सब कुछ बता दिया जाएगा। वहीं सीपीआई के सचिव रामनरेश पांडे ने भी बताया कि सीटों का बंटवारा फाइनल हो गया है। दो दिनों के अंदर पूरे मामले की जानकारी प्रेस को दे दी जाएगी।

 

महागठबंधन सीट बंटवारा को लेकर तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में लगभग तीन घंटे तक समन्वय समिति के सदस्यों ने गहन मंत्रणा की। सीट बंटवारे के साथ प्रत्याशियों को लेकर विचार-विमर्श हुआ। पहले लगभग दो दर्जन सीटों को लेकर पेच फंस रहा था, जो अब आधा दर्जन तक सिमट आया है।

 

जानकारी के मताबिक, महागठबंधन सीट बंटवारा को लेकर मात्र आधा दर्जन सीटों को लेकर कांग्रेस और राजद में अभी एकमत नहीं हुए है। उसका भी समाधान बुधवार को होने वाली बैठक में निकाल लिया जाएगा। उसके एक-दो दिन के भीतर सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।

 

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन उम्मीदवार सूची की बैठक में आरजेडी, कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और वाम दलों के शीर्ष नेता शामिल हुए थे। Mahagathbandhan seat announcement की बैठक करीब 3 घंटे तक चली। जिसमें सीट शेयरिंग, चुनावी मुद्दों और प्रत्याशियों के चयन से लेकर समन्वय बनाकर चुनाव लड़ने पर चर्चा हुई।

 

जानकारी के मुताबिक बिहार चुनाव 2025 के लिए राजद ने करीब 60 संभावित प्रत्याशियों को चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया है। वहीं कांग्रेस ने भी अपनी सभी सीटिंग सीट के विधायकों को तैयारी शुरू करने को कहा है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?