Dark Mode
  • day 00 month 0000
अर्श से फर्श पर टीम इंडिया, 4 साल बाद फिर ऑस्ट्रेलिया से मिली शिकस्त

अर्श से फर्श पर टीम इंडिया, 4 साल बाद फिर ऑस्ट्रेलिया से मिली शिकस्त

पर्थ टेस्ट जीतकर सातवें आसमान पर पहुंची टीम इंडिया को एडिलेड में करारी हार का सामना करना पड़ा है। एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखते हुए टीम इंडिया को 10 विकेट हरा दिया। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 157 रनों से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया दूसरी पारी में सिर्फ 175 रन ही बना सकी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 19 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे मेजबान टीम ने आसानी से हासिल कर लिया और 10 विकेट से जीत दर्ज की। इतना ही नहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी 1-1 से बराबर हो गई है।

 

भारत दोनों पारियों में 200 रन नहीं बना सका

टीम इंडिया का दूसरी पारी में भी ख़राब प्रदर्शन जारी रहा । एक समय ऐसा लग रहा था की टीम इंडिया फॉलोऑन बचा पायेगी या नहीं क्योंकि टीम इंडिया में 153 रन पर ही 8 विकेट गिर गए थे और फॉलोऑन बचाने के लिए 158 रन की जरुरत थी पर नीतीश ने अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखा और कुछ बेहतरीन शॉट लगाकर टीम को 157 रन के पार पहुंचाया और फॉलोऑन का खतरा टाल दिया। हालांकि, कमिंस ने खुद रेड्डी को आउट कर अपने 5 विकेट पूरे किए। आखिरी विकेट स्कॉट बोलैंड को मिला, जिन्होंने पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी टॉप ऑर्डर के अहम विकेट चटकाए। पूरी भारतीय टीम महज 175 रन पर आउट हो गई और इस तरह टीम इंडिया दोनों पारियों में 200 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई।

 

पहली पारी में टीम इंडिया 180 रन पर ऑलआउट हो गई थी। टीम में वापसी करने वाले कप्तान रोहित शर्मा दोनों पारियों में विफल रहे। उनका मध्यक्रम में खेलना भी टीम के काम नहीं आया और वे दोनों पारियों में महज 9 रन ही बना सके। पर्थ टेस्ट के स्टार रहे यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली भी इस मैच में फेल रहे। भारत की ओर से युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने दोनों पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने दोनों पारियों में 42-42 रन बनाए। मिशेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी ने टीम इंडिया को कभी भी मैच में उभरने नहीं दिया, स्टार्क ने 6 विकेट लिए।

 

भारतीय गेंदबाजों भी नहीं कर पाए कोई कारनामा

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ही 337 रन बनाकर टीम इंडिया को मैच से बाहर कर दिया था। उसके लिए ट्रेविस हेड ने 140 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि मार्नस लाबुशेन ने भी बेहतरीन पारी खेली। टीम इंडिया की गेंदबाजी बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। जसप्रीत बुमराह एक बार फिर सबसे प्रभावी रहे, लेकिन मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा ने काफी निराश किया। हर्षित के चयन पर पहले से ही सवाल उठ रहे थे और उसकी वजह भी सामने आई। 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?