Dark Mode
  • day 00 month 0000
चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया तैयार, सरफराज को मिल सकता है मौका

चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया तैयार, सरफराज को मिल सकता है मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। टीम इंडिया बुलंद हौसलों के साथ मेलबर्न पहुंची है। रोहित एंड कंपनी ने ब्रिसबेन में जिस तरह फॉलोऑन टाला, वह काबिले तारीफ है। लेकिन टीम इंडिया की चुनौतियां अभी खत्म नहीं हुई हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए उसे बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे।

 

इसके लिए टीम को अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना होगा, जो इस दौरे पर पूरी तरह फ्लॉप रही है। पहले टेस्ट में विराट कोहली के शतक और जायसवाल की 161 रनों की पारी को छोड़ दें तो बल्लेबाजों ने निराश किया है। ब्रिसबेन टेस्ट में केएल राहुल और जडेजा को छोड़कर सभी संघर्ष करते नजर आए। ऐसे में टीम मैनेजमेंट और रोहित के सामने चौथे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन चुनने की बड़ी चुनौती होगी। वैसे तो टीम इंडिया का पूरा टॉप ऑर्डर संघर्ष कर रहा है, लेकिन इसका खामियाजा शुभमन गिल पर पड़ सकता है, जो इस दौरे पर लय में नहीं हैं। गिल की जगह सरफराज खान या ध्रुव जुरेल प्लेइंग इलेवन में उतर सकते हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा चौथे टेस्ट में भी ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं क्योंकि नंबर 6 पर उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है।

 

गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज की जगह हर्षित राणा को एक बार फिर मौका मिल सकता है। ब्रिसबेन में जिस तरह से रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाजी की है, उससे उनका खेलना तय है। हालांकि अश्विन के संन्यास लेने के बाद वॉशिंगटन सुंदर की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है।

 

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान/ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, आकाश दीप।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?