टीबी जैसी बीमारी से क्रिकेट तक, शर्मीले स्वभाव से लव मैरिज तक ऐसे है अश्विन
- Ashish
- December 19, 2024
भारतीय क्रिकेट फैंस को बुधवार को उस वक्त तगड़ा झटका लगा, जब टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी आर अश्विन ने अचानक से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। गाबा टेस्ट के खत्म होने के तुरंत बाद अश्विन के रिटायरमेंट की खबर सामने आई, जिसे सुनने के बाद लोग एकदम से हैरान रह गए।
आपको बता दें कि आर अश्विन ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है।देश के लिए यादगार पारियां खेलने वाले आर अश्विन इस तरह से क्रिकेट को अलविदा कहेंगे, ये किसी ने नहीं सोचा था।
आज हर कोई अश्विन के बारे में जानना चाहता है उनके जीवन के बारे सर्च कर रहा है आज हम आप को उनके बचपन में उन्होंने स्वास्थ्य से जुड़ी एक गंभीर समस्या का सामना किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अश्विन पांच साल की उम्र में टीबी और घरघराहट जैसी समस्याएं से पीड़ित थे। इसके कारण उन्हें कई बार खेल खेलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा। टीबी जैसी बीमारी के बावजूद अश्विन की मेहनत में कोई कमी नहीं आयी। वे लगातार क्रिकेट पर ध्यान देते रहे और भारत के क्रिकेट इतिहास में हमेशा अश्विन का नाम लिया जायेगा
आर अश्विन कई बार टीम इंडिया के लिए संकटमोचक आर अश्विन केवल बॉलिंग से ही नहीं बल्कि बैटिंग के दम पर भी कई बार टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बने हैं। एक लंबा, बेदाग और शानदार क्रिकेट खेलने वाले आर अश्विन वैसे तो खेल के मैदान पर विरोधी टीम पर कहर बनकर टूटते थे लेकिन असल जिंदगी में वो बेहद शांत, गंभीर और रोमांटिक किस्म के इंसान हैं।
आर अश्विन की लव लाइफ किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं आमतौर पर अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखने वाले आर अश्विन की लव लाइफ किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है। आपको बता दें कि अश्विन ने अपने बचपन की दोस्त से शादी की है। 17 सिंतबर 1996 को एक तमिल परिवार में जन्मे अश्विन की पत्नी का नाम प्रीति नारायण हैं, जो कि देखने में किसी मॉडल से कम नहीं हैं।
लोग उन्हें 'ब्यूटी विद ब्रेन' कहते हैं।
अश्विन और प्रीति, दोनों ने इजीनियरिंग की पढ़ाई की है दोनों स्कूल के साथी हैं, इसलिए दोनों का घर आना-जाना था, दोनों की फैमिली भी एक-दूसरे को जानती थी। आपको बता दें कि दोनों ने इंजीनियरिंग की है। दोनों साथ ही बड़े हुए और ये बचपन का साथ कब प्रेम में बदल गया, ये दोनों को ही पता नहीं चला।
'अश्विन ने अपना रिश्ता लोगों और मीडिया से छिपाकर रखा'
प्रीति एक संभ्रात मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं। दोनों के प्रेम को घरवालों ने भी हरी झंडी दे दी थी लेकिन अश्विन ने अपना रिश्ता लोगों और मीडिया से छिपाकर रखा क्योंकि उस वक्त वो टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (458)
- अपराध (62)
- मनोरंजन (173)
- शहर और राज्य (170)
- दुनिया (194)
- खेल (143)
- धर्म - कर्म (187)
- व्यवसाय (84)
- राजनीति (290)
- हेल्थ (64)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (169)
- हरियाणा (37)
- मध्य प्रदेश (22)
- उत्तर प्रदेश (94)
- दिल्ली (102)
- महाराष्ट्र (74)
- बिहार (27)
- टेक्नोलॉजी (94)
- न्यूज़ (47)
- मौसम (27)
- शिक्षा (39)
- नुस्खे (11)
- राशिफल (72)
- वीडियो (257)
- पंजाब (7)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..