टीम इंडिया का गाबा के बाद टेस्ट चैम्पियनशिप का गणित, बन गया ये दिलचस्प समीकरण
- Ashish
- December 18, 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया है। इस ड्रॉ के साथ ही भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कैसे एंट्री करेगा ये सवाल सामने आ गया है।
गाबा टेस्ट में मुश्किल में दिख रही टीम इंडिया को पहले केएल राहुल और फिर रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक लगाकर भारत की स्थिति को मजबूत किया, फिर जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने छोटी-छोटी मगर महत्वपूर्ण पारियां खेलीं, जिसकी बदौलत भारत फॉलोऑन टालने में सफल रहा। हालांकि, लगातार बारिश के चलते मैच ड्रॉ हो गया।
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर गाबा में खेला जा रहा ये टेस्ट ड्रॉ होता है तो टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कैसे एंट्री करेगी? इसके लिए क्या समीकरण बन रहा है, चलिए समझते हैं.
गाबा टेस्ट ड्रॉ होने पर समीकरण हो गए है रोचक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद अब समीकरण बहुत रोचक हो गए है अभी टीम इंडिया तीसरे नंबर पर है फाइनल के मुकाबले में भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया और साऊथ अफ्रीका भी है।
सीरीज के अगले दो मैच जीतना जरूरी
तीसरा टेस्ट ड्रा के बाद अब भारत को बचे हुए 2 मैच जीतने होंगे। अगर टीम इंडिया चौथा और पांचवा टेस्ट जीत जाती है तो फाइनल में जगह पक्की कर लेगी। इस स्थिति में उसे किसी भी अन्य टीम के परिणाम पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
अगर सीरीज 2-2 से बराबर रहती है तो क्या होगा? अगर भारत चौथा या पांचवां टेस्ट हार जाता है और सीरीज 2-2 पर समाप्त होती है तो भारत का फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो सकता है। इस स्थिति में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।
ऑस्ट्रेलिया के हार की दुआ करनी होगी
अगर श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराती है तो भारत के फाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी। इसलिए टीम इंडिया के फैंस चाहेंगे कि कंगारू टीम को श्रीलंका 2-0 से पटक दे।
अगर भारत आखिरी 2 टेस्ट हार जाता है तब ?
अगर भारत आखिरी दो टेस्ट में से दोनों हार जाता है तो टीम के लिए WTC फाइनल में पहुंचने की संभावना खत्म हो जाएगी।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (439)
- अपराध (61)
- मनोरंजन (171)
- शहर और राज्य (166)
- दुनिया (187)
- खेल (137)
- धर्म - कर्म (178)
- व्यवसाय (83)
- राजनीति (277)
- हेल्थ (63)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (160)
- हरियाणा (36)
- मध्य प्रदेश (21)
- उत्तर प्रदेश (93)
- दिल्ली (98)
- महाराष्ट्र (72)
- बिहार (27)
- टेक्नोलॉजी (90)
- न्यूज़ (43)
- मौसम (25)
- शिक्षा (38)
- नुस्खे (11)
- राशिफल (68)
- वीडियो (238)
- पंजाब (6)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..