
राजस्थान की 31 अगस्त 2025 की प्रमुख 11 खबरें
-
Renuka
- August 31, 2025
- ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कोटा में जल भराव की समस्या को लेकर जल निकासी, नाला सफाई और ड्रेनेज सिस्टम पर ठोस प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए और दीगोद क्षेत्र के निमोदा आदि गांवों में विभागों को संयुक्त सर्वे करने को कहा। कई क्षेत्रों में नाला व डायवर्जन चैनल निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की गई।
- डीग में जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में संपर्क पोर्टल व बजट घोषणाओं की क्रियान्विति में तेजी लाने, राजस्व प्रकरणों का गुणवत्ता से निस्तारण करने और विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए।
- बारां में छबड़ा विधायक और पूर्व मंत्री ने बिहार रैली में प्रधानमंत्री मोदी की मां को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए इसे राजनीति की गिरती संस्कृति और कांग्रेस की मानसिकता का प्रतिबिंब बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी नेता की मां पर टिप्पणी करना पूरी तरह निंदनीय है।
- डीग में दाऊजी महाराज का जन्मोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया, जहां गोहिल छीपा समाज द्वारा भव्य श्रृंगार, माखन मिश्री भोग, फूल बंगला सजावट व भजन संध्या सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। बड़ी संख्या में भक्तों ने मंदिर में दर्शन कर भक्ति भाव से भजनों पर नृत्य किया और प्रसाद ग्रहण किया।
- जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की अध्यक्षता में "सांसद खेल महोत्सव - सरदार 150 पद यात्रा" कार्यक्रम को लेकर राज्यस्तरीय समिति की बैठक हुई, जिसमें प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी और मोर्चा नेता मौजूद रहे।
- बीकानेर की जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस OBC विभाग ने होटल ताज में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सड़कों की खराब हालत, नालियों की जाम, बिजली कटौती जैसी मुद्दों पर चिंता जताई और 4 तारीख को संभागीय आयुक्त को ज्ञापन देने का ऐलान किया।
- चित्तौड़गढ़ में सांसद सीपी जोशी ने "मेरी लोकसभा, मेरा परिवार" जनसुनवाई के माध्यम से क्षेत्रवासियों से सीधे संवाद कर उनके सुझाव सुने और सेवा को और बेहतर बनाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में जनता का सहयोग और विश्वास उनकी जनसेवा की प्रेरणा बना।
- डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने जैसलमेर के सीमांत क्षेत्र में स्थित तनोट राय माता मंदिर में दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और शांति की कामना की। उन्होंने माँ तनोट राय को सीमा सुरक्षा की अद्भुत शक्ति बताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम को आज जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की उपस्थिति में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से सुना। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह और प्रेरणा का माहौल रहा। - UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने दरभंगा में पीएम मोदी और उनकी माताजी को लेकर कांग्रेस व RJD मंच से की गई अभद्र टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हुए इसे भारतीय संस्कृति और राजनीतिक शालीनता पर सीधा प्रहार बताया। उन्होंने इसे बेहद आपत्तिजनक और शर्मनाक कहा।
- राजस्थान में लगातार हो रही मानसूनी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है, नदियां उफान पर हैं और कई इलाकों में जलभराव के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने हालात को देखते हुए अलर्ट जारी किया है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2036)
- अपराध (146)
- मनोरंजन (330)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (830)
- खेल (372)
- धर्म - कर्म (625)
- व्यवसाय (177)
- राजनीति (559)
- हेल्थ (185)
- महिला जगत (54)
- राजस्थान (481)
- हरियाणा (59)
- मध्य प्रदेश (56)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (252)
- महाराष्ट्र (166)
- बिहार (172)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (102)
- शिक्षा (113)
- नुस्खे (82)
- राशिफल (367)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (34)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (34)
- जम्मू कश्मीर (83)
- उत्तराखंड (9)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (4)
- गुजरात (6)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (4)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
9%
91%