Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 29 अगस्त 2025 की महत्वपूर्ण खबरें

राजस्थान की 29 अगस्त 2025 की महत्वपूर्ण खबरें

  • डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने सीएम भजनलाल की अध्यक्षता में सार्वजनिक निर्माण विभाग की बजट समीक्षा बैठक में भाग लेकर विकास कार्यों की प्रगति और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा की। विभाग ने पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के प्रयास साझा किए।
  • श्रीमाधोपुर में अचानक बदले मौसम के चलते एक घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से शहर की सड़कों पर दरिया जैसे हालात बन गए, जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी रही, लेकिन नगर पालिका अब भी समाधान की दिशा में निष्क्रिय दिख रही है।
  • डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई में नागरिकों से भेंट कर समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए अधिकारियों को त्वरित निर्देश दिए। उन्होंने जनसेवा को ध्येय मानते हुए विकसित राजस्थान का संकल्प दोहराया।
  • बारां के किशनगंज में पंचायती राज विभाग के आदेशानुसार वार्ड पंच प्रेमलता नागर ने सहायक प्रशासक पद का कार्यभार ग्रहण कर शपथ ली। कार्यक्रम में ग्रामीणों की उपस्थिति रही और भाजपा नेताओं का आभार जताते हुए पंचायत को स्वच्छ और विकासशील बनाने का संकल्प दोहराया।
  • जोधपुर के पदमसर जलाशय में सिक्के निकालने के दौरान दो बच्चियां डूब गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। हादसा ऋषि पंचमी पर महिलाओं द्वारा जलाशय में तर्पण के दौरान डाले गए सिक्कों को निकालने के प्रयास में हुआ।
  • डीग महोत्सव का आयोजन 10 अक्टूबर 2025 को भव्य शोभायात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा, जिसमें कबड्डी, रस्साकसी समेत कई प्रतियोगिताएं और दीप दान कार्यक्रम प्रमुख आकर्षण रहेंगे। जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने जनसहभागिता को महोत्सव की सफलता की कुंजी बताया है।
  • बीकानेर में राष्ट्रीय खेल दिवस और मेजर ध्यानचंद जयंती पर "रन फॉर फिट बिकाणा" वॉक थॉन का पांचवां संस्करण भव्य रूप से आयोजित हुआ, जिसमें लगभग 7000 लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर 11 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को 'बिकाणा गौरव अवार्ड' से सम्मानित किया गया।
  • कोटा-बूंदी के पापड़ी गांव में 8 लेन हाईवे के अधूरे निर्माण और भारी ट्रैफिक से ग्रामीणों में आक्रोश है, जर्जर पुलिया और बिजली खंभों के गिरने से 80 गांवों में 8 दिन से बिजली बाधित है। जिला कलेक्टर ने 8 लेन मार्ग डेढ़ माह के लिए बंद कर वैकल्पिक व्यवस्था व दो दिन में पुलिया और 24 घंटे में बिजली आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया।
  • राजसमंद में नगर परिषद की अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई पर सवाल उठे रहे है, गरीब, ठेलेवालों पर सख्ती है जबकि बड़े कारोबारियों को खुली छूट मिली है। इस दोहरे रवैये से जनता में आक्रोश है और नगर परिषद पर भेदभाव और भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए जा रहे है।
  • शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा स्थित आवास पर नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी और त्वरित समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने जनता से संवाद को अपनी ताकत बताया।
  • राजस्थान के दक्षिणी इलाकों में लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है, मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?