
राजस्थान की 27 अगस्त 2025 की महत्वपूर्ण खबरें
-
Renuka
- August 27, 2025
- गणेश चतुर्थी के अवसर पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की और गजानन जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
- बारां के अंता ब्लॉक में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर "साइबर सुरक्षा के लिए कदम" दौड़ का आयोजन पुलिस अधीक्षक अभिषेक के निर्देशन में किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारी, जवान, स्कूली छात्र और आमजन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस इसका उद्देश्य आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करना था।
- डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई के दौरान प्रदेशभर से आए नागरिकों और कार्यकर्ताओं की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
- श्री जवाहर प्रदर्शनी के दौरान 523 वर्षों से चली आ रही बंगाली साधुओं की बृजयात्रा डीग पहुंची, जहां नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और साधुओं को प्रसादी वितरित की। यह परंपरा मंदिर महंत श्री दीनबंधु महाराज के नेतृत्व में सनातन गोस्वामी महाराज के सानिध्य में शुरू हुई ।
- भिवाड़ी में टपूकड़ा पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 9984 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब से भरी पिकअप जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
- उदयपुर में अच्छी बारिश के बाद फतहसागर झील छलक उठी, जिला कलेक्टर नमित मेहता और विधायकों ने पूजा-अर्चना के बाद झील के चार गेट खोलकर लोगों को मनमोहक दृश्य दिखाया। इस खुशी के मौके पर बड़ी संख्या में लोग झील के पास इकट्ठा हुए।
- डीग में राज्य मंत्री जवाहर सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों की बैठक में साइबर क्राइम और कानून-व्यवस्था पर समीक्षा कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए, साथ ही गौ तस्करी और अपराध नियंत्रण पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में जिला पुलिस की कार्यप्रणाली पर चर्चा हुई ।
- कोटा में भगवान खड़े गणेश जी मंदिर पर दो दिवसीय मेले का शुभारंभ परंपरागत पंच ध्वजा चढ़ाकर हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मेले की रौनक बढ़ी। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं भी की हैं।
- भिवाड़ी पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में हुई कॉपर वायर और मोटर चोरी के मामले में अपराधी को गिरफ्तार कर, लगभग 140 किलोग्राम चोरी की सामग्री और वाहन बरामद किया है। आरोपी पर कई दर्जन मुकदमेंदर्ज हैं । जिस पर पुलिस की कार्रवाई जारी है।
- जोधपुर में तेज हवा के साथ हुई मूसलाधार बारिश से मौसम सुहावना हो गया, लेकिन भीतरी शहर की सड़कों पर पानी का तेज बहाव देखने को मिला, जिसमें एक युवक बह गया, जिसे लोगों ने बचाया।
- राजस्थान में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई जिलों बाढ़ के हालात बने हुए है, मौसम विभाग ने जयपुर, नागौर, पाली और अजमेर जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जहां हल्की से मध्यम बारिश, मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2020)
- अपराध (146)
- मनोरंजन (329)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (822)
- खेल (372)
- धर्म - कर्म (622)
- व्यवसाय (176)
- राजनीति (559)
- हेल्थ (185)
- महिला जगत (54)
- राजस्थान (478)
- हरियाणा (59)
- मध्य प्रदेश (56)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (252)
- महाराष्ट्र (166)
- बिहार (172)
- टेक्नोलॉजी (185)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (102)
- शिक्षा (112)
- नुस्खे (82)
- राशिफल (364)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (34)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (30)
- जम्मू कश्मीर (82)
- उत्तराखंड (9)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (6)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (4)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
9%
91%