Dark Mode
  • day 00 month 0000
जानिए राजस्थान की 28 अगस्त 2025 की  टॉप 11 खबरें

जानिए राजस्थान की 28 अगस्त 2025 की टॉप 11 खबरें

  • सीएम भजनलाल ने जयपुर में राजस्थान बिजनेस समिट-2025 को संबोधित करते हुए प्रदेश में औद्योगिक विकास, निवेश और रोजगार सृजन के लिए सरकार के नीतिगत प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट' के माध्यम से निवेश की बढ़ती संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला।
  • डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनका शीघ्र निवारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर उन्होंने संतजनों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
  • बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार बीकानेर मास्टर प्लान 2023-43 के नवीन प्रारूप का पोस्टर जिला कलेक्टर एवं बीडीए अध्यक्ष नम्रता ने विमोचित किया। मास्टर प्लान में 188 व 185 पंचायतों को शामिल कर जनसंख्या वृद्धि के अनुसार विकास की दिशा तय की गई है।
  • गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह के 1 सितंबर को होने वाले जन्मदिन समारोह की तैयारियां डीग के जड़खोड़ धाम में जोर-शोर से जारी हैं। इसको लेकर जिला कलेक्टर उत्सव कौशल, SP ओमप्रकाश मीणा समेत कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
  • पाली के शिवसागर गांव में पुल के निर्माण के बावजूद नीचे के गांवों को जोड़ने वाली सड़क न बनने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर मुख्य रास्ता बंद किया और प्रशासन को चार दिन में समाधान का अल्टीमेटम दिया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द सड़क नहीं बनाई गई तो आंदोलन और उग्र होगा।
  • स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 23 दिन के संघर्ष के बाद कुलपति को पद से हटाया गया है, जो भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं के खिलाफ छात्रों की जीत है। परिषद ने ईमानदार नेतृत्व की मांग करते हुए छात्रों के हकों के लिए आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया है।
  • जोधपुर में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई, जिससे शहर के कई हिस्सों में जलभराव और भीतरी इलाकों की सड़कों पर पानी का तेज बहाव आमजन के लिए आफत बन गया। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद हुई यह बारिश उमस और गर्मी से राहत तो मिली ।
  • कोटा के सांगोद विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में रीको का इंडस्ट्रियल एरिया घोषित होने पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया, जिससे क्षेत्र में औद्योगिक विकास और रोजगार के नए अवसर बनेंगे। राज्य सरकार की यह पहल हाडोती क्षेत्र की आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देगी।
  • बीकानेर में DST और छतरगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपियों के पास से 100.28 ग्राम अफीम बरामद की गई, साथ ही क्रेटा गाड़ी भी जब्त की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
  • डीग में नगर परिषद द्वारा आयोजित श्री जवाहर प्रदर्शनी एवं बृज यात्रा मेला जोश-खरोश से चल रहा है, जहां नेहरू पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम और खाटू श्याम जागरण का आयोजन किया जाएगा। मेले में बच्चों का आनंद और जल महलों की सुंदरता देखने वालों को आकर्षित कर रही है।
  • राजस्थान हाई कोर्ट ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया है, जिसका लंबे समय से उम्मीदवार न्याय की मांग कर रहे थे। इस फैसले के बाद छात्रों के आंदोलन को मिली बड़ी जीत।


    ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?