
'मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर, आपदा और 'वोकल फॉर लोकल' पर की चर्चा
-
Manjushree
- August 31, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 'मन की बात' के 125 वें एपिसोड में देश को सम्बोधित किया। जिसमें उन्होंने कई मुद्दों का जिक्र किया। 'मन की बात' में PM मोदी ने प्राकृतिक आपदाओं से बाढ़ पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए कहा 'बाढ़-बारिश से बड़ा नुकसान हुआ, हर पीड़ित का दर्द हम सबका दर्द है।
पीएम ने मन की बात कार्यक्रम में कहा -मॉनसून के इस मौसम में प्राकृतिक आपदाएं देश की कसौटी कर रही हैं। पिछले कुछ हफ्तों में हमने देश के कुछ राज्यों में बाढ़ और भू-स्खलन का बड़ा कहर देखा है। कहीं घर उजड़ गए, कहीं खेत डूब गए, परिवार के परिवार उजड़ गए, पानी के तेज बहाव में कहीं पुल बह गए, सड़कें बह गईं, लोगों का जीवन संकट में फंस गया।
पीएम ने प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में NDRF, SDRF, सेना और स्थानीय एजेंसियों के कामों की भी सराहना की। उन्होंने कहा-'आपदा की घड़ी में सेना मददगार बनकर सामने आई। स्थानीय लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर, प्रशासन, संकट की इस घड़ी में सभी ने हर संभव प्रयास किया | मैं ऐसे हर नागरिक को हृदय से धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इस कठिन समय में मानवीयता को सबसे ऊपर रखा हुआ है।
पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर कैसे आगे बढ़ रहा है इसका भी जिक्र किया और कहा, "जम्मू कश्मीर ने दो बड़ी उपलब्धियां भी हासिल की हैं। पुलवामा के स्टेडियम में रिकॉर्ड संख्या में लोग इकट्ठा हुए और यहां डे-नाइट क्रिकेट मैच खेला गया। पहले यह होना असंभव था, लेकिन अब मेरा देश बदल रहा है। इतने सारे लोग, खासकर युवा, पुलवामा में रात के समय, हजारों की तादाद में क्रिकेट का आनंद लेते हुए का दृश्य वाकई देखने लायक था।
'मन की बात' कार्यक्रम के 125 वें एपिसोड में पीएम मोदी ने स्पेस, साइंस, स्पोर्ट्स समेत कई चीजों पर बात की थी। इस दौरान उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की वापसी का भी जिक्र किया था। पीएम मोदी ने 17 सितंबर को आने वाली विश्वकर्मा जयंती की भी बधाई दी है। इसी के साथ पीएम मोदी ने 'विश्वकर्मा योजना' का भी जिक्र किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 125 वें एपिसोड में ने लोगों से स्वदेशी उत्पादों के इस्तेमाल करने की अपील की और कहा कि गर्व से कहो कि ये स्वदेशी है। आने वाले दिनों में बहुत सारे में आपको स्वदेशी की बात कभी भी भूलनी नहीं है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2036)
- अपराध (146)
- मनोरंजन (330)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (830)
- खेल (372)
- धर्म - कर्म (625)
- व्यवसाय (177)
- राजनीति (559)
- हेल्थ (185)
- महिला जगत (54)
- राजस्थान (481)
- हरियाणा (59)
- मध्य प्रदेश (56)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (252)
- महाराष्ट्र (166)
- बिहार (172)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (102)
- शिक्षा (113)
- नुस्खे (82)
- राशिफल (367)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (34)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (34)
- जम्मू कश्मीर (83)
- उत्तराखंड (9)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (4)
- गुजरात (6)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (4)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..