
100 आतंकियों की घुसपैठ करवाने वाला ह्यूमन GPS समंदर चाचा एनकाउंटर में ढेर
-
Shweta
- August 30, 2025
जम्मू-कश्मीर में बड़ी सफलता: समंदर चाचा एनकाउंटर, मोस्टवांटेड आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। लंबे समय से मोस्टवांटेड आतंकी बागू खान उर्फ Samandar Chacha Human GPS को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया। वह 1955 से पीओके में रह रहा था और आतंकवादी गिरोहों में उसे घुसपैठ करवाने वाला समंदर चाचा कहा जाता था।
बागू खान: एलओसी का खतरनाक आतंकी
बागू खान हिजबुल कमांडर था और उसे नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गुप्त रास्तों और कठिन परिस्थितियों के बारे में पूरी जानकारी थी। यही कारण था कि वह सभी आतंकी संगठनों के लिए खास बन गया। पिछले तीन सालों में उसने गुरेज सेक्टर और आसपास के इलाकों से 100 से ज्यादा घुसपैठ कराने में अहम भूमिका निभाई थी।
सुरक्षा बलों के अनुसार, Samandar Chacha Human GPS ने गुरेज और पड़ोसी क्षेत्रों से घुसपैठ की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में आतंकवादी संगठन की मदद की। उसकी विशेषज्ञता और अनुभव की वजह से ही उसे घुसपैठ करवाने वाला समंदर चाचा कहा जाता था।
बांदीपुरा में ऑपरेशन और मुठभेड़
दो दिन पहले यानी 28 अगस्त 2025 को जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में एलओसी के पास सुरक्षाबलों ने बागू खान के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया। खुफिया जानकारी के आधार पर संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी की गई और मुठभेड़ शुरू हुई।
सुरक्षा बलों के अनुसार, “सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और घुसपैठियों को चुनौती दी। आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू की। जवाबी कार्रवाई में सैनिकों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।” इसी मुठभेड़ में मोस्टवांटेड समंदर चाचा एनकाउंटर में बागू खान ढेर हुआ।
आतंकियों के लिए बड़ा झटका
बागू खान के खात्मे से इलाके में आतंकवादी संगठनों के लॉजिस्टिक नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। उसने सालों तक सुरक्षा बलों से बचते हुए कई बार घुसपैठ करवाने का काम किया था। यही कारण है कि घुसपैठ करवाने वाला समंदर चाचा सुरक्षाबलों के लिए एक प्रमुख लक्ष्य था।
सुरक्षा बलों ने बताया कि बागू खान के साथ मुठभेड़ में एक और आतंकवादी भी मारा गया। इलाके में अगले दिन तक तलाशी अभियान और गोलीबारी जारी रही। इस घटना ने आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की सतर्कता और तत्परता को उजागर किया है।
समंदर चाचा की पहचान और आतंकवाद पर असर
Samandar Chacha Human GPS को मोस्टवांटेड आतंकी माना जाता था। उसकी रणनीति और अनुभव ने कई आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दिया। अब उसके खात्मे से एलओसी पर आतंकियों की घुसपैठ की योजना और नेटवर्क कमजोर होगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि समंदर चाचा एनकाउंटर सुरक्षा बलों की बड़ी जीत है। अब घुसपैठ करवाने वाला समंदर चाचा नहीं रह गया, जिससे इलाके में आतंकवादी गतिविधियों पर नियंत्रण आसान होगा।
बांदीपुरा और गुरेज सेक्टर में सुरक्षा बलों की सतर्कता और साहस ने मोस्टवांटेड आतंकी Samandar Chacha Human GPS को खत्म कर दिया। यह समंदर चाचा एनकाउंटर जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है। अब इलाके में सुरक्षा बलों की मौजूदगी और सतर्कता आतंकवादियों के लिए एक चेतावनी है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1. समंदर चाचा कौन था और उसे ‘ह्यूमन GPS’ क्यों कहा जाता था?
Ans. समंदर चाचा हिजबुल का कमांडर बागू खान था। उसे एलओसी और गुप्त रास्तों की पूरी जानकारी थी, इसलिए आतंकी उसे ‘ह्यूमन GPS’ कहते थे।
Q2. समंदर चाचा ने कितने आतंकियों की घुसपैठ करवाई थी?
Ans. पिछले तीन सालों में उसने जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर और आसपास के इलाकों से 100 से ज्यादा आतंकियों की घुसपैठ करवाई।
Q3. समंदर चाचा का एनकाउंटर कहाँ और कब हुआ?
Ans. बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर में 28-29 अगस्त 2025 को सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में समंदर चाचा एनकाउंटर हुआ।
Q4. सुरक्षाबलों को समंदर चाचा की जानकारी कैसे मिली?
Ans. खुफिया जानकारी और इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सतर्क निगरानी के आधार पर सुरक्षा बलों को समंदर चाचा की मौजूदगी का पता चला।
Q5. समंदर चाचा का संबंध किन आतंकी संगठनों से था?
Ans. वह हिजबुल कमांडर था और आतंकवादी संगठन की घुसपैठ योजनाओं में सक्रिय भूमिका निभाता था।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2031)
- अपराध (146)
- मनोरंजन (330)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (827)
- खेल (372)
- धर्म - कर्म (624)
- व्यवसाय (177)
- राजनीति (559)
- हेल्थ (185)
- महिला जगत (54)
- राजस्थान (480)
- हरियाणा (59)
- मध्य प्रदेश (56)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (252)
- महाराष्ट्र (166)
- बिहार (172)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (102)
- शिक्षा (113)
- नुस्खे (82)
- राशिफल (366)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (34)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (33)
- जम्मू कश्मीर (83)
- उत्तराखंड (9)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (4)
- गुजरात (6)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (4)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..