Dark Mode
  • day 00 month 0000
निक्की मर्डर केस : एनकाउंटर में आरोपी पति जख्मी, सास अरेस्ट… जानें पूरी दर्दनाक कहानी

निक्की मर्डर केस : एनकाउंटर में आरोपी पति जख्मी, सास अरेस्ट… जानें पूरी दर्दनाक कहानी

ग्रेटर नोएडा से सामने आया निक्की मर्डर केस पूरे देश को झकझोर रहा है। शादी के बाद से लगातार दहेज की मांगों से जूझ रही 26 वर्षीय निक्की को उसके ही पति विपिन भाटी ने मौत के घाट उतार दिया। निक्की मर्डर केस अपडेट के अनुसार पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया, लेकिन हिरासत से भागने की कोशिश में हुए एनकाउंटर में वो आरोपी पति जख्मी हो गया। इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी की मां को भी अरेस्ट कर लिया है। अब पूरा परिवार सवाल कर रहा है ,आखिर दहेज के लिए कब तक बेटियों की जान जाती रहेगी?

 

दहेज की मांग बनी निक्की की मौत की वजह

 

निक्की मर्डर केस में सामने आई जानकारी के मुताबिक, निक्की और विपिन की शादी 2016 में हुई थी। शुरुआत में ससुरालवालों ने स्कॉर्पियो और फिर बुलेट बाइक मांगी, जिसे परिवार ने दे भी दिया। लेकिन इसके बाद उनका लालच बढ़ गया और 36 लाख रुपये की मांग की गई। जब परिवार ने यह मांग पूरी करने से मना कर दिया, तो निक्की मर्डर केस आरोपी पति विपिन ने अपनी मां दयावती के साथ मिलकर साजिश रची और निक्की को जिंदा जला दिया।

 

एनकाउंटर में जख्मी हुआ आरोपी पति

 

पुलिस ने शनिवार को आरोपी पति को गिरफ्तार किया, लेकिन रविवार को मेडिकल जांच के दौरान उसने भागने की कोशिश की। इसी दौरान उसने पुलिस की पिस्तौल छीनकर फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई और वह पैर में घायल हो गया। इस बड़े निक्की मर्डर केस अपडेट के बाद आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने साफ कहा है कि अब किसी भी हाल में निक्की को इंसाफ दिलाया जाएगा।

 

सास की गिरफ्तारी और बड़ी साजिश का खुलासा

 

इस निक्की मर्डर केस ताजा खबर में और बड़ा मोड़ तब आया जब पुलिस ने आरोपी की मां दयावती को भी गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि दयावती ने ही बेटे को ज्वलनशील पदार्थ दिया और निक्की को मारने के लिए उकसाया। यही नहीं, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है कि निक्की को पति के साथ-साथ उसकी सास भी पीट रही थी। यही वजह है कि पुलिस का मानना है कि सास इस हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता है।

 

बेटे और बहन की आँखों के सामने हुई हत्या

 

इस दर्दनाक Nikki murder case latest news ने हर किसी की रूह कांप दी। जानकारी के मुताबिक निक्की की बहन कंचन ने कैमरे में दर्ज बयान में बताया कि किस तरह ससुरालवालों ने निक्की पर तेजाब डाला और उसके बाद उसे आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं, निक्की के 6 साल के बेटे ने भी कहा कि “पापा ने मम्मी पर कुछ डाला और फिर लाइटर से जला दिया।” निक्की मर्डर केस आरोपी पति के इस कृत्य ने पूरे समाज को झकझोर दिया है।

 

परिवार का दर्द और इंसाफ की मांग

 

निक्की के पिता का कहना है कि उनकी बेटी को योजनाबद्ध तरीके से जिंदा जलाया गया। उनका आरोप है कि इस पूरी साजिश की मास्टरमाइंड सास है। उन्होंने कहा – “मेरी बेटी को दहेज के लालच ने छीन लिया। अगर आरोपियों को फांसी नहीं दी गई तो हम भूख हड़ताल करेंगे।” यह निक्की मर्डर केस ताजा खबर अब पूरे देश में गुस्से की वजह बन गया है।

 

समाज को झकझोरने वाला मामला

 

यह निक्की मर्डर केस सिर्फ एक परिवार का दर्द नहीं है, बल्कि समाज के लिए बड़ा सवाल है। आखिर कब तक बेटियों को दहेज के लिए जिंदा जलाया जाएगा? आरोपी पति और सास की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित परिवार इंसाफ की उम्मीद लगाए बैठा है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और इस Nikki murder case latest news को लेकर देशभर में चर्चा तेज है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves




Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?