Dark Mode
  • day 00 month 0000
पूर्व तैराक बुला चौधरी के घर तीसरी बार चोरी, चोर ले गए पद्मश्री पुरस्कार भी

पूर्व तैराक बुला चौधरी के घर तीसरी बार चोरी, चोर ले गए पद्मश्री पुरस्कार भी

तीसरी बार अपराधियों के निशाने पर आईं बुला चौधरी

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में एक हैरान कर देने वाली वारदात हुई है। देश की दिग्गज तैराक और पद्मश्री से सम्मानित पूर्व तैराक बुला चौधरी के घर पर तीसरी बार चोरी की घटना सामने आई है। चोर उनके घर से राष्ट्रपति द्वारा दिया गया पद्मश्री मेडल और खेल जीवन में जीते कई अन्य सम्मान चुरा ले गए। अब यह घटना मीडिया और सोशल मीडिया में बुला चौधरी पद्मश्री चोरी के नाम से चर्चा में है।

 

पद्मश्री और स्वर्ण पदक पर भी हाथ साफ

जानकारी के अनुसार, चोरों ने घर की ट्रॉफी कैबिनेट को निशाना बनाया, जिसमें 150 से अधिक मेडल और स्मृति चिन्ह रखे थे। इन पुरस्कारों को बुला चौधरी ने अपने डेढ़ दशक लंबे करियर में जीता था। चोरी हुए सामान में 2009 में मिला पद्मश्री और दक्षिण एशियाई महासंघ (SAF) खेलों के दो संस्करणों में जीते गए 10 स्वर्ण पदक भी शामिल हैं। इस घटना ने न सिर्फ खेल जगत को हिलाकर रख दिया है बल्कि यह सवाल भी खड़ा किया है कि खिलाड़ियों की उपलब्धियां कितनी सुरक्षित हैं।

 

बुला चौधरी का दर्द

पूर्व तैराक बुला चौधरी ने इस चोरी पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा, “चोरों ने मुझसे वे चीजें छीन लीं जिनका उनके लिए कोई मूल्य नहीं है, लेकिन मेरे लिए वे अमूल्य हैं। 1979 में जब मैंने 9 साल की उम्र में तैराकी शुरू की थी और 1995 में रिटायर होने तक मैंने जो भी कमाया, वह सब मेडल और ट्रॉफियां थीं, और वही अब चोरी हो गए।” यह बयान साफ दर्शाता है कि बुला चौधरी पद्मश्री चोरी की घटना उनके लिए कितनी भावनात्मक चोट है।

 

पहले भी हो चुकी हैं चोरियां

यह तीसरी बार है जब बुला चौधरी का घर अपराधियों के निशाने पर आया है। 2014 में सात महीनों के भीतर दो बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। तब गहने, स्मृति चिन्ह और एक एलईडी टीवी समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी हो गए थे। सुंदरबाड़ी इलाके का यह घर लंबे समय से खाली पड़ा था।

 

कैसे हुआ खुलासा?

चोरी का खुलासा तब हुआ जब शुक्रवार को बुला चौधरी के भाई डोलन घर पहुंचे। वे घर की सफाई के लिए आए थे और दरवाजा खोलते ही देखा कि अलमारियां खाली थीं। यहां तक कि चोरों ने घर के नल तक निकालकर ले गए। बुला चौधरी आखिरी बार एक महीने पहले यहां आई थीं और रविवार को फिर से लौटने वाली थीं।

 

पुलिस की जांच

चंद्रनगर के पुलिस उपायुक्त अर्नब बिस्वास ने बताया कि यह घर सड़क किनारे स्थित है और करीब एक महीने से बंद था। पुलिस को शक है कि चोरी में दो लोग शामिल थे। फिलहाल पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फॉरेंसिक और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों के साथ सीआईडी की टीम ने भी मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं।

 

सम्मान पर सवाल

बुला चौधरी पद्मश्री चोरी की यह घटना सिर्फ एक व्यक्तिगत नुकसान नहीं है बल्कि यह पूरे खेल जगत के लिए एक चेतावनी है। देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने वाली हस्तियों की मेहनत और उपलब्धियां जब अपराधियों की लापरवाही या सुरक्षा खामियों की भेंट चढ़ जाएं, तो यह पूरे समाज और व्यवस्था के लिए चिंता की बात है। पूर्व तैराक बुला चौधरी का दर्द इस सवाल को और गहरा करता है कि आखिर कब तक खिलाड़ी अपनी मेहनत की कमाई और सम्मान को इस तरह असुरक्षित देखेंगे।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?