Dark Mode
  • day 00 month 0000
आज नोएडा दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री संग करेंगे एयरोस्पेस टेस्ट फैसिलिटी का शुभारंभ

आज नोएडा दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री संग करेंगे एयरोस्पेस टेस्ट फैसिलिटी का शुभारंभ

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) नोएडा दौरा आज बेहद खास है। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। दोनों नेता सेक्टर-81 में आयोजित कार्यक्रम में एयरोस्पेस टेस्ट फैसिलिटी शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम रक्षा और एयरोस्पेस इंडस्ट्री में नोएडा एयरोस्पेस प्रोजेक्ट को नई पहचान दिलाने वाला है।

 

जानकारी के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम नोएडा के तहत उनका मिनट-टू-मिनट शेड्यूल तय किया गया है। दोपहर 2:45 बजे सीएम योगी हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद पहुंचेंगे और 2:50 बजे हेलिकॉप्टर से नोएडा के लिए रवाना होंगे। 3:05 बजे उनका हेलिकॉप्टर सेक्टर-113 हेलीपैड पर उतरेगा और उसके बाद वह सड़क मार्ग से सेक्टर-81 जाएंगे। यहीं पर ड्रोन और एयरक्राफ्ट इंजन बनाने वाली कंपनी में एयरोस्पेस टेस्ट फैसिलिटी शुभारंभ होगा।

 

दोपहर 3:30 से 4:30 बजे तक सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) नोएडा दौरा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) की मौजूदगी में नोएडा एयरोस्पेस प्रोजेक्ट का उद्घाटन समारोह चलेगा। माना जा रहा है कि यह शुरुआत यूपी और खासकर नोएडा को रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में बड़ा केंद्र बनाने की दिशा में अहम कदम होगी।

 

शाम 4:35 बजे सीएम योगी का काफिला वापस सेक्टर-113 हेलिपैड पहुंचेगा और 4:40 बजे हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएगा। इस दौरान पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लगभग 1 हजार पुलिसकर्मी योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम नोएडा को देखते हुए तैनात किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल मौजूद है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

 

नोएडा में रक्षा मंत्री का दौरा और सीएम योगी आदित्यनाथ नोएडा दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि इससे रक्षा और एयरोस्पेस सेक्टर में बड़े निवेश और रोजगार की संभावना बढ़ेगी। विशेषज्ञ मानते हैं कि नोएडा एयरोस्पेस प्रोजेक्ट की शुरुआत से आने वाले समय में यूपी का नाम रक्षा उत्पादन के मानचित्र पर और चमकेगा।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?