Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़िए आज  30 अगस्त की राजस्थान की प्रमुख खबरें

पढ़िए आज 30 अगस्त की राजस्थान की प्रमुख खबरें

  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने टोडारायसिंह स्थित लाडपुरा वन क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान और ‘हरियालो राजस्थान’ कार्यक्रम के तहत सिंदूर का पौधा लगाया। इस मौके पर 60 हजार पौधों का सामूहिक रोपण कर नया कीर्तिमान रचा गया।

 

  • राजकीय आवास 384 पर आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों से आत्मीय भेंट की। उन्होंने लोगों की समस्याएं ध्यान से सुनीं और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

 

  • जोधपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस पर “सांसद खेल महोत्सव 2025” का भव्य शुभारंभ हुआ। केंद्रीय राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत सहित उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। योग और मलखंभ की शानदार प्रस्तुतियों ने समारोह को यादगार बना दिया।

 

  • टीका राम जूली ने श्री श्री 1008 भर्तृहरि जी महाराज के पावन लक्खी मेले का शुभारंभ ध्वजा चढ़ाकर किया और बाबा भर्तृहरि जी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि भर्तृहरि बाबा का आशीर्वाद सभी पर बना रहे।

 

  • कोटा में आयोजित संगोष्ठी में केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने लघु उद्योग भारती, नीति-निर्माताओं और उद्यमियों के साथ उद्योग सशक्तिकरण की योजनाओं MSME Policy, REPC, ODOP और RIPS पर चर्चा की। इस दौरान ISM, GSTF और EODB से जुड़े विषयों पर भी विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।

 

  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर ने आज रूणिचा धाम पहुँचकर बाबा रामदेव जी के दरबार में माथा टेका और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने रामदेवरा, रूणेचा में आयोजित नेत्रकुंभ – 2025 में सहभागी बनकर श्रद्धालुओं को संबोधित किया।

 

  • राष्ट्रीय खेल दिवस पर भाणा स्टेडियम, राजसमन्द में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का शुभारम्भ सांसद महिमा कुमारी के सानिध्य में हुआ। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, विधायक श्रीमती किरण महेश्वरी सहित कई जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर युवा खिलाड़ियों और ग्रामवासियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

 

  • बीकानेर के सेटेलाइट सिटी हॉस्पिटल में देर रात बड़ा हादसा टल गया, जब शिशु वार्ड में भर्ती 10 में से 6 बच्चों की हालत एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगते ही बिगड़ गई और एक गंभीर बच्चे को पीबीएम अस्पताल रेफर करना पड़ा। घटना से परिजनों में हंगामा मच गया, पुलिस व प्रशासन को दखल देना पड़ा। फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं

 

  • कोटा के गणेश नगर में खड़े गणेश जी मंदिर के पास 17 फीट ऊंची विशाल गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रतिदिन 1100 दीपकों से भव्य आरती और विभिन्न कलाकृतियों का आयोजन किया जा रहा है। अनंत चतुर्दशी तक चलने वाले इस महोत्सव में भक्त उत्साह और श्रद्धा के साथ शामिल हो रहे हैं।

 

  • डीग पुलिस ने 31 अगस्त तक चलने वाला विशेष अभियान शुरू किया है, जिसके तहत दोपहिया और अन्य वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व के बारे में जागरूक भी कर रही है। इस दौरान नागरिकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है।
  • श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में चोरी का खुलासा नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने एएसपी कार्यालय के बाहर कामरेड श्योपत राम मेघवाल के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने पुलिस पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?