Dark Mode
  • day 00 month 0000
जानें 31 तारीख को जन्मे लोगों का स्वभाव, करियर और प्रेम जीवन कैसा रहता है?

जानें 31 तारीख को जन्मे लोगों का स्वभाव, करियर और प्रेम जीवन कैसा रहता है?

अंकज्योतिष (Numerology) शास्त्र में हर व्यक्ति की जन्म की तारीख से उसकी मूलांक तथा ग्रह स्वामी का पता चल जाता है। साथ ही अंक ज्योतिष से लोगों के व्यक्तित्व, गुण, पसंद-नापसंद और जीवन से जुड़ी कई बातें जानी जा सकती हैं। आइये जानें आज किसी भी महीने के 31 तारीख को जन्मे लोगों का स्वभाव, करियर और प्रेम जीवन कैसा होता है।


31 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक

 

31 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 4 होता है। इनका स्वामी राहु का बताया गया है। राहु को ज्योतिष शास्त्र में योजना बनाकर चलने वाला ग्रह बताया गया है। यह बहुत ही प्लानिंग के साथ चलता है। ऐसे में मूलांक 4 वालों के अंदर राहु का यह गुण जरूर आता है। मूलांक 4 के लोगों के लिए पीला रंग अत्यंत शुभ माना जाता है। अंकशास्त्र के अनुसार, अपना कोई भी काम शुरू करने के पहले यदि ये लोग पीला वस्त्र धारण करें तो इन्हें शुभ परिणाम मिलेगा.

 

31 तारीख को जन्मे लोगों का स्वभाव

 

  • 31 तारीख को जन्मे लोग स्वभाव से खुशमिजाज होते हैं। इनसे लोग बड़ी जल्दी जुड़ जाते हैं।
  • 31 तारीख को जन्मे लोगों की दोस्ती लंबे समय तक नहीं चलती है।
  • 31 तारीख को जन्मे लोगों को गुस्सैल, जिद्दी और अंहकारी स्वभाव के चलते जीवन में कई दिक्कतों सामना करना पड़ता है।
  • 31 तारीख को जन्मे लोग अंतर्मुखी हो सकते हैं, लेकिन इनके विचार गहरे और मौलिक होते हैं।
  • 31 तारीख को जन्मे लोगों में अक्सर जीवन के बड़े निर्णय जल्दबाजी में ले लेते हैं, जो उनकी असफलता का कारण बन सकता है।
  • 31 तारीख को जन्मे लोग कम बोलते हैं, लेकिन जब बोलते हैं, तो सटीक और प्रभावी ढंग से अपनी बात रखते हैं।
  • 31 तारीख को जन्मे लोग हर चीज को अपने हिसाब से सोचते हैं। दूसरों की बातों को न तो समझते हैं न ही उनकी बात सुनते हैं।
  • 31 तारीख को जन्मे लोगों कोई सलाह भी दें तो यह सलाह सुनना पसंद नहीं करते हैं।
  • 31 तारीख को जन्मे लोग थोड़े जिद्दी स्वभाव के होते हैं। जिस वजह से ये कई बार गलत आदतों में भी पड़ जाते हैं।

 

यह भी पढ़ें - अनंत चतुर्दशी 2025 की क्या है तिथि और मुहूर्त, जानें क्या है पूजा विधि

 

 31 तारीख को जन्मे लोगों का करियर


31 तारीख को जन्मे लोग मेहनत और लगन के दम पर ऊंचाइयां छूते हैं। ये लोग शॉर्टकट्स में विश्वास नहीं करते और धीरे-धीरे लेकिन मजबूत कदमों से आगे बढ़ते हैं। इनका दिमाग तकनीकी और विश्लेषणात्मक होता है, जिससे ये इंजीनियरिंग, आईटी या मैकेनिकल फील्ड में भी अपना परचम लहरा सकते हैं। फाइनेंशियल प्लानिंग और मैनेजमेंट में माहिर होते हैं। बैंकिंग, अकाउंटेंसी या इनवेस्टमेंट फील्ड इनके लिए अच्छा ऑप्शन होता है। इनकी गंभीर और निष्पक्ष सोच इन्हें वकील, जज या प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिए उपयुक्त बनाती है। इनकी गहरी सोच और धैर्य रिसर्च, डेटा एनालिसिस या साइंटिफिक फील्ड में कामयाबी दिलाता है। और एक बार सफल हो जाने पर इनको खूब मान-सम्मान मिलता है।


31 तारीख को जन्मे लोगों की लव लाइफ


मूलांक 4 वाले लोग प्यार में गंभीर और वफादार होते हैं। ये लोग रिश्तों में जल्दबाजी नहीं करते और ऐसा पार्टनर चाहते हैं, जो इनके गहरे स्वभाव को समझ सके। राहु का प्रभाव इन्हें थोड़ा रिजर्व्ड बनाता है, जिससे ये अपनी भावनाएं खुलकर जाहिर करने में समय लेते हैं। एक बार कमिटमेंट करने के बाद ये पूरी तरह समर्पित रहते हैं। इनकी लव लाइफ में शुरुआत में कुछ उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, लेकिन धैर्य और समझदारी से ये रिश्तों को मजबूत बनाते हैं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?