Dark Mode
  • day 00 month 0000
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आरजेडी का एक्शन, बागियों पर गिरी गाज

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आरजेडी का एक्शन, बागियों पर गिरी गाज

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) के बीच आरजेडी के फैसले से बिहार की राजनीति (Bihar politics) को एक बार फिर गरमा दिया है। इस चुनावी समर में जहां सभी दल अपनी रणनीति को धार दे रहे हैं, वहीं आरजेडी पार्टी (RJD party) ने बागी नेताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाकर सबको चौंका दिया है। बता दें कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में आरजेडी का एक्शन अब खुलकर सामने आ चुका है, जिससे बिहार चुनाव में पार्टी की स्थिति मजबूत करने की कोशिश की जा रही है।

बागियों पर आरजेडी का बड़ा एक्शन

जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) के दौरान टिकट वितरण के बाद कई नेता नाराज हो गए और पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय रूप से मैदान में उतर आए। ऐसे में आरजेडी पार्टी (RJD party) से 10 नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। इनमें पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश कुमार, महासचिव अमोद कुमार मंडल, और महिला प्रकोष्ठ की महासचिव जिप्सा आनंद शामिल हैं। वहीं आरजेडी का एक्शन इन नेताओं के पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण लिया गया ।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आरजेडी का एक्शन, बागियों पर गिरी गाज

तेजस्वी यादव की बड़ी सख्ती

बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने स्पष्ट कर दिया है कि- बिहार चुनाव में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनके नेतृत्व में आरजेडी पार्टी ने डेहरी से विधायक फतेह बहादुर सिंह, पूर्व विधायक मो. गुलाम जिलानी वारसी और मो. रियाजुल हक राजू को भी पार्टी से बाहर कर दिया। इसके अलावा सैयद नौसादुल नवी उर्फ पप्पू खां, विरेंद्र कुमार शर्मा और राजीव रंजन उर्फ पिंकू को भी निष्कासित किया गया। इसके अलावा लालू यादव की राजनीतिक विरासत को तेजस्वी यादव आगे बढ़ा रहे हैं। बिहार की राजनीति में लालू यादव का नाम आज भी प्रभावशाली है, और आरजेडी पार्टी (RJD party) को अनुशासित और संगठित बनाए रखने के लिए आरजेडी का एक्शन जरूरी माना जा रहा है।


पहले भी हुआ था बड़ा एक्शन

खबरों के मुताबिक- यह पहला मौका नहीं है जब आरजेडी पार्टी ने बागियों पर कार्रवाई की हो। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) से पहले ही आरजेडी का एक्शन के तहत 27 नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया गया था। इनमें परसा विधायक छोटेलाल राय, महिला विंग की पूर्व अध्यक्ष रितु जायसवाल, विधायक मोहम्मद कामरान, पूर्व विधायक राम प्रकाश महतो, अनिल साहनी, सरोज यादव और अनिल यादव शामिल थे।


बिहार की राजनीति में मची हलचल

बिहार की राजनीति (Bihar politics) में यह घटनाक्रम एक बड़े सियासी भूचाल की तरह देखा जा रहा है। बिहार चुनाव के दौरान जब सभी दल गठबंधन और समीकरण साधने में लगे हैं, तब आरजेडी पार्टी (RJD party) का यह कठोर निर्णय एक साहसिक कदम माना जा रहा है। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने यह संदेश दिया है कि पार्टी अनुशासन से कोई समझौता नहीं होगा। इसी के साथ बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) में आरजेडी पार्टी ने जिस तरह से बागियों पर कार्रवाई की है, वह बिहार की राजनीति (Bihar politics) में एक निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?