 
                        
        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुजफ्फरपुर और छपरा में करेंगे चुनावी जनसभाएं
- 
                       Anjali Anjali
- October 30, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार रैली आज पूरे राज्य की सियासत का केंद्र बनी हुई है। बिहार चुनाव 2025 जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे माहौल और गर्म होता जा रहा है। आज, 30 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा बेहद खास रहने वाला है क्योंकि वे दो बड़े जिलों , मुजफ्फरपुर और छपरा में विशाल बीजेपी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे मुजफ्फरपुर चुनावी सभा में जनता से रूबरू होंगे और फिर दोपहर करीब 12:45 बजे छपरा पहुंचकर एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
बिहार के मेरे परिवारजन भाजपा-एनडीए को प्रचंड जीत दिलाने के लिए खुद चुनाव मैदान में हैं। उत्साह के इस माहौल में कल सुबह करीब 11 बजे मुजफ्फरपुर में और दोपहर बाद 12:45 बजे छपरा में जनता-जनार्दन से संवाद का सौभाग्य मिलेगा। मुझे विश्वास है कि विधानसभा चुनाव में एक बार फिर राज्य के…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 29, 2025
बिहार सियासत 2025 में यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार रैली से पार्टी को जबरदस्त ऊर्जा मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि “बिहार की जनता का जोश और उत्साह देखकर साफ है कि राज्य एक बार फिर बीजेपी-एनडीए को भारी बहुमत दिलाने के लिए तैयार है।” उन्होंने जनता से ‘विकास और स्थिर सरकार’ के लिए वोट करने की अपील की।
दूसरी ओर, नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा सिर्फ दो जिलों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे राज्य में इसका असर देखने को मिलेगा। बीजेपी चुनावी जनसभा में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता जुट रहे हैं। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के मोतीपुर और छपरा के सभा स्थल पर लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने कड़े इंतज़ाम किए हैं।
वहीं, गृह मंत्री अमित शाह भी आज बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। बिहार चुनाव 2025 के तहत अमित शाह की चार चुनावी सभाएं तय हैं , लखीसराय, मुंगेर, नालंदा और मनेर। यह सभी सभाएं एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में होंगी। शाह अपने भाषणों में बिहार सियासत 2025 के मुद्दों पर बात करेंगे और महागठबंधन पर सीधा हमला बोलेंगे। उनके एजेंडे में विकास, सुशासन और सुरक्षा मुख्य बिंदु होंगे।
नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा ऐसे समय हो रहा है जब बिहार सियासत 2025 में हर दल ने अपनी ताकत झोंक दी है। बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण की तैयारियों के बीच एनडीए और महागठबंधन दोनों ही अपने प्रचार अभियान को अंतिम गति दे रहे हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार रैली के साथ-साथ कांग्रेस के राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव भी राज्य के अलग-अलग जिलों में चुनावी सभाएं कर रहे हैं। राहुल गांधी आज नालंदा और शेखपुरा में जनसभाएं करेंगे, जबकि तेजस्वी यादव मधेपुरा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में रैलियां करेंगे।
मुजफ्फरपुर चुनावी सभा को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी ने हर बूथ तक संपर्क अभियान चलाया है। बताया जा रहा है कि बिहार चुनाव 2025 के लिए आज बीजेपी अपना संकल्प पत्र यानी घोषणापत्र भी जारी कर सकती है। इसमें विकास, रोजगार और सुशासन के मुद्दों पर जोर दिया जाएगा।
बिहार सियासत 2025 में आज का दिन ऐतिहासिक साबित हो सकता है क्योंकि एक ही दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार रैली, अमित शाह की चार सभाएं, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के रोड शो , सब कुछ मिलकर पूरे राज्य को चुनावी रंग में रंग देंगे। नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा एनडीए के लिए एक बड़ा संदेश साबित होगा कि पार्टी अब चुनावी फिनिश लाइन की ओर पूरी ताकत से बढ़ रही है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2376)
- अपराध (160)
- मनोरंजन (423)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (1009)
- खेल (439)
- धर्म - कर्म (750)
- व्यवसाय (191)
- राजनीति (592)
- हेल्थ (204)
- महिला जगत (57)
- राजस्थान (559)
- हरियाणा (77)
- मध्य प्रदेश (72)
- उत्तर प्रदेश (284)
- दिल्ली (328)
- महाराष्ट्र (206)
- बिहार (323)
- टेक्नोलॉजी (217)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (130)
- शिक्षा (123)
- नुस्खे (92)
- राशिफल (427)
- वीडियो (1054)
- पंजाब (40)
- ट्रैवल (23)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (100)
- उत्तराखंड (28)
- तेलंगाना (2)
- छत्तीसगढ (8)
- गुजरात (22)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (14)
- असम (2)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (4)
- त्योहार (65)
- लाइफ स्टाइल (47)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
 
                                                                    
                                                                 
                                                                    
                                                                 
                                                                    
                                                                 
                                                                    
                                                                 
                                                                    
                                                                 
                                                                    
                                                                 
                                                                    
                                                                 
                                                                    
                                                                 
                     
                     
                     
                    