Dark Mode
  • day 00 month 0000
RJD के शासन में बिहार बना अपराध और अपहरण का गढ़,सिवान में महागठबंधन पर जमकर बरसे CM योगी

RJD के शासन में बिहार बना अपराध और अपहरण का गढ़,सिवान में महागठबंधन पर जमकर बरसे CM योगी

सिवान रैली में शुक्रवार को CM योगी आदित्यनाथ ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि “बिहार को अब माफिया राज नहीं, विकास चाहिए।” उन्होंने कहा कि एक विकसित बिहार तभी संभव है जब एनडीए सरकार फिर से सत्ता में आए। बिहार चुनाव 2025 को लेकर CM योगी ने जनता से अपील की कि वे नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को दोबारा चुनें। उन्होंने कहा, “RJD शासन ने जो थोड़ा-बहुत विकास बचा था, उसे भी खत्म कर दिया। अब बिहार को अपराध नहीं, उन्नति की राह पर ले जाना है।”

 

ब्रिटिश के उत्तराधिकारी कांग्रेस ने खड़ा किया संकट’ – योगी आदित्यनाथ

 

जानकारी के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कांग्रेस को ‘ब्रिटिश का उत्तराधिकारी’ बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने बिहार के विकास को रोकने का काम किया। CM योगी ने कहा, “कांग्रेस ने अंग्रेजों की तरह ही पूरे बिहार की राजनीति में संकट पैदा किया। जो बचा था, RJD शासन ने उसे भी बर्बाद कर दिया। अपराध और अपहरण को उन्होंने उद्योग बना दिया।” उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध और अराजकता को खत्म करने के लिए जनता को इस बार सोच-समझकर वोट देना चाहिए, क्योंकि यही बिहार चुनाव 2025 का असली मुद्दा है , विकास बनाम अपराध।

 

“उत्तर प्रदेश में नहीं हुआ एक भी दंगा” – CM योगी ने पेश की मिसाल

 

जानकारी के मुताबिक, सिवान रैली में CM योगी ने उत्तर प्रदेश के उदाहरण से बिहार की जनता को संदेश देते हुए कहा, “पिछले 8.5 सालों में यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ। जो दंगा करने की सोचते हैं, उन्हें जेल भेज दिया जाता है और उनकी संपत्ति जब्त कर गरीबों के लिए घर बनाए जाते हैं।” उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने जो वादा किया, उसे निभाया। “अब यूपी में सब चंगा है, कोई दंगा नहीं,” योगी आदित्यनाथ ने कहा। उन्होंने दोहराया कि “बिहार में अपराध और माफियागिरी को खत्म करना अब जनता के वोट से ही संभव है, और इसके लिए एनडीए की सरकार जरूरी है।”

 

“खानदानी माफिया” को लेकर सीएम योगी का तीखा वार

 

CM योगी आदित्यनाथ ने सिवान रैली के दौरान कहा कि “बिहार के कुछ ‘खानदानी माफिया’ फिर से कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन बिहार की जनता अब उनके झांसे में नहीं आने वाली।” जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में हमने ऐसे माफियाओं को बुलडोजर से कुचल दिया। अब उनकी संपत्तियां गरीबों के मकान बनाने में लग रही हैं।” महागठबंधन पर हमला करते हुए योगी बोले, “RJD शासन के दौरान बिहार में माफिया और अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिला। ये लोग गरीबों के हक पर डाका डालते रहे। अब बिहार की जनता को ये नहीं भूलना चाहिए।”

 

कांग्रेस और RJD पर सीधा निशाना

 

CM योगी ने कहा कि कांग्रेस और RJD वही पार्टियां हैं जिन्होंने बिहार को पीछे धकेल दिया। उन्होंने कहा, “इन दोनों पार्टियों ने भगवान राम की रथयात्रा को रोका, मां सीता मंदिर का विरोध किया और बिहार की राजनीति को परिवारवाद में बदल दिया।” उन्होंने कहा कि “RJD शासन के दौरान अपराध, अपहरण और भ्रष्टाचार अपने चरम पर था। गरीब का राशन बंद हुआ, नौजवानों की जमीनें नौकरी के नाम पर हड़प ली गईं।”योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील की कि वे “बिहार चुनाव 2025 में कांग्रेस और RJD को सबक सिखाएं और विकास की राजनीति को चुनें।”

 

“बिहार की अस्मिता की लड़ाई है यह चुनाव” – योगी आदित्यनाथ

 

सिवान रैली में CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “यह चुनाव केवल सत्ता का नहीं, बल्कि अस्मिता और विकास का चुनाव है।” उन्होंने कहा, “बिहार में अपराध और परिवारवाद को खत्म करने का यही समय है। जब तक RJD शासन जैसे दौर खत्म नहीं होते, तब तक बिहार आगे नहीं बढ़ेगा।” उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति अब नए युग में प्रवेश कर रही है, और इसके लिए “विकास, स्थिरता और सुशासन” ही एकमात्र रास्ता है।

 

“बिहार विकसित होगा तो भारत विकसित होगा” – CM योगी

 

योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण के अंत में कहा, “बिहार चुनाव 2025 सिर्फ एक राज्य का चुनाव नहीं है, बल्कि यह भारत के विकास की दिशा तय करेगा। बिहार विकसित होगा तो भारत विकसित होगा।” उन्होंने कहा कि “महागठबंधन पर हमला” कोई व्यक्तिगत हमला नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य की चेतावनी है। उन्होंने दावा किया कि सिवान की 8 विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत तय है। “CM योगी ने कहा, ‘हम कम बोलते हैं, ज्यादा काम करते हैं।’ जनता ने जो भरोसा दिखाया है, वही बिहार की राजनीति में एनडीए की जीत की गारंटी बनेगा।”

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?