Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़िए आज  26 अक्टूबर  की देश की प्रमुख खबरें

पढ़िए आज 26 अक्टूबर की देश की प्रमुख खबरें

  • मलेशिया आज  से कुआलालंपुर में 47वां आसियान शिखर सम्मेलन और इससे जुड़े अन्य सम्मेलनों की मेजबानी करने जा रहा है। इस बार का थीम है "समावेशिता और स्थिरता"। उद्घाटन समारोह के दौरान तिमोर-लेस्ते को आसियान का 11वां सदस्य देश बनाने की घोषणा पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिसमें सभी आसियान नेता शामिल होंगे।

 

  • बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान खगड़िया में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महागठबंधन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में हुए घोटालों में लालू यादव भी शामिल रहे और ₹12 लाख करोड़ की धांधली हुई. शाह ने सवाल उठाया कि क्या ऐसा गठबंधन बिहार का विकास कर सकता है.

 

  • नई दिल्ली में AIIMS के 50वें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने देश में मेडिकल शिक्षा की प्रगति पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि भारत में अब 819 मेडिकल कॉलेज हैं, जो स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि है. मंत्री ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा के विस्तार की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई.

 

  • मेरठ के 666, सेंट्रल मार्केट में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया. दुकानों और ठेलों को हटाकर रास्ता साफ किया गया ताकि आम जनता को आवागमन में परेशानी न हो. स्थानीय अधिकारियों की निगरानी में यह कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गई.

 

  • दिल्ली एयरपोर्ट के T-2 टर्मिनल के पुनः उद्घाटन पर केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि यह देश का सबसे बड़ा और अहम हवाई अड्डा है. उन्होंने बताया कि यह टर्मिनल 8 करोड़ यात्रियों को सेवा देता है और 157 गंतव्यों से जुड़ा है. मंत्री ने सेवाओं को और बेहतर बनाने और भविष्य के लिए तैयार करने की बात कही.

 

  • श्रीनगर में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ट्यूलिप गार्डन की वजह से कश्मीर का टूरिज्म सीजन मार्च-अप्रैल से ही शुरू हो जाता है. अब गुल-ए-दाऊद (क्रिसेंथेमम) के जरिए इस सीजन को और लंबा करने की योजना है. उन्होंने फ्लोरीकल्चर विभाग और बागबानों को इस नई पहल के लिए धन्यवाद दिया.

 

  • मुंबई में शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर कानून व्यवस्था बिगड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार पुलिस का इस्तेमाल विपक्ष को दबाने में कर रही है, जबकि महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान नहीं है. राउत ने सतारा डॉक्टर की आत्महत्या को लेकर सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए.

 

  • पटना में राघोपुर सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के दौरे पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार को सिर्फ वोट बैंक समझते हैं, फैक्ट्री गुजरात में लगवाते हैं और यहां सिर्फ वादे करते हैं. तेजस्वी ने भाजपा पर चुनावी जांच और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया.

 

  • तमिलनाडु के वेल्लोर में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से मुलाकात कर उनकी सेवा का संकल्प जताया. उन्होंने कहा कि धान की खरीद में ऐतिहासिक बढ़ोतरी हुई है और MSP भी बढ़ाया गया है. मंत्री ने राज्य सरकार से केंद्र के साथ मिलकर योजनाओं को जमीन पर लागू करने की अपील की.

 

  • दिल्ली के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि महिलाएं यमुना घाटों पर जाकर सफाई की तारीफ कर रही हैं, उन्होंने इतनी साफ यमुना पहले कभी नहीं देखी. उन्होंने बताया कि सरकार ईमानदारी से काम कर रही है और यमुना सफाई की योजना 3-4 साल की है. मंत्री ने कहा कि हमने कभी 7 महीने में सफाई का दावा नहीं किया था.

 

  • महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं और राज्य के मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से मिलकर प्रेरणा मिली और NDA का हिस्सा होना गर्व की बात है. मुलाकात में बालासाहेब ठाकरे की यादों और विकास के एजेंडे पर भी बात हुई.

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?