Dark Mode
  • day 00 month 0000
Maharashtra : महाराष्ट्र में मचा सियासी घमासान, किसके हाथ जाएगी सत्ता की चाबी

Maharashtra : महाराष्ट्र में मचा सियासी घमासान, किसके हाथ जाएगी सत्ता की चाबी

Maharashtra CM :  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को 288 सीटों में से 235 सीटों पर जीत मिलने के बाद राज्य के अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल का उत्तर अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे दोनों ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। वहीं साथ ही नेताओं के आपसी बयान भी लगातार सामने आ रहे है। चुनाव परिणामों के बाद एकनाथ शिंदे ने यह संकेत दिया था कि- गठबंधन के तीनों दल मिलकर यह निर्णय लेंगे कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा। वहीं, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा कि- वे सभी विधायकों को बुलाकर बैठक करेंगे और फिर मिलकर एक मुख्यमंत्री का चयन करेंगे।


शिंदे ने अपने पद से दिया इस्तीफा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया, और साथ ही उनके पूरे मंत्रीमंडल ने भी राज्यपाल को अपने इस्तीफे सौंप दिए। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शिंदे को अगले सरकार के गठन तक पद पर बने रहने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद राज्य में नए मुख्यमंत्री को लेकर चल रही अटकलें अब समाप्त हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद, आज ही नए मुख्यमंत्री के नाम की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।


नेताओं के आपसी बयान
महाराष्ट्र में महायुति का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका सस्पेंस के साथ विपक्षी पार्टियों के नेताओं के बयान भी लगातार सामने आ रहे है। जिसमें मुख्यमंत्री पद को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे है। वहीं नासिक में महायुति के घटक दलों के बीच संरक्षक मंत्री पद को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। नासिक का संरक्षक मंत्री पद वर्तमान में महागठबंधन में शिवसेना के पास है, और इसी कारण शिंदे गुट का दावा है कि- वे इस पद के लिए उपयुक्त हैं। वहीं सिंहस्थ कुंभ के आयोजन और शहर में बीजेपी विधायकों की बड़ी संख्या को देखते हुए बीजेपी महानगर प्रमुख प्रशांत जाधव ने जोर देकर कहा है कि- पालक मंत्री का पद भाजपा के पास होना चाहिए।


रामदास आठवले का बड़ा बयान
बता दें कि केंद्रीय मंत्री और महायुति के सहयोगी रामदास आठवले ने कहा कि- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला है, इसलिए मुख्यमंत्री पद बीजेपी को ही मिलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि- देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बन सकते हैं। इसके साथ ही आठवले ने एकनाथ शिंदे को दिल्ली में किसी अहम पद पर काम करने की सलाह दी, ताकि राज्य में सरकार के गठन में कोई रुकावट न आए।


कौन लेगा सीएम पद पर फैसला- महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि- वह अभी भी चुनाव परिणाम से हैरान हैं और उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि- जब बीजेपी के उम्मीदवार लोकसभा चुनाव में हारे थे, तो पार्टी ने आत्ममंथन किया, काम किया और आज नतीजे सबके सामने हैं। बावनकुले ने कहा कि- विपक्ष के पास केवल झूठ की कहानियां हैं, जबकि महाराष्ट्र की जनता सच्चाई के साथ खड़ी है और महायुति के समर्थन में है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में फैसला केंद्रीय नेतृत्व और महाराष्ट्र के तीन प्रमुख नेताओं (एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार) की बैठक में लिया जाएगा।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?