हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे हादसा, कर्नूल में बस और बाइक की टक्कर से लगी भीषण आग, कई लोगों की मौत
-
Renuka
- October 24, 2025
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कर्नूल (Kurnool) जिले में बस में आग लगने से भीषण हादसा हो गया, बता दें कि आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले में हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे हादसा (Hyderabad-Bengaluru highway accident) ने सबको झकझोर कर रख दिया है, यह हैदराबाद-बेंगलुरु बस हादसा (Hyderabad-Bengaluru bus accident) इतना भीषण था कि कुछ ही मिनटों में पूरी बस आग की लपटों में घिर गई । खबरों के अनुसार- यह कर्नूल (Kurnool) बस आग दुर्घटना उस समय हुई जब एक दोपहिया वाहन अचानक बस के सामने आ गया । टक्कर के बाद ईंधन टैंक फट गया और बस में आग लग गई। बताया जा रहा है कि कई यात्रियों ने इमरजेंसी एग्जिट से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन कई लोग लपटों में फंस गए ।
राहत और बचाव अभियान जारी
बता दें कि हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे हादसा (Hyderabad-Bengaluru highway accident) के तुरंत बाद ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया । वहीं फायर टीम को आग पर काबू पाने में काफी समय लगा क्योंकि कर्नूल बस आग दुर्घटना में आग बहुत तेजी से फैल गई थी। जानकारी के मुताबिक- यह हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे हादसा (Hyderabad-Bengaluru highway accident) सुबह के समय हुआ, वहीं घायलों को तुरंत आंध्र प्रदेश सरकार के निर्देश पर कर्नूल सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि इस आंध्र प्रदेश सड़क हादसा (Andhra Pradesh road accident) में अब तक करीब 12 लोगों की मौत होने की खबर है। इसी के साथ यह हैदराबाद-बेंगलुरु बस हादसा (Hyderabad-Bengaluru bus accident) केवल एक हादसा नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा पर बड़ा सवाल है।
सीएम चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुख
I am shocked to learn about the devastating bus fire accident near Chinna Tekur village in Kurnool district. My heartfelt condolences go out to the families of those who have lost their loved ones. Government authorities will extend all possible support to the injured and…
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) October 24, 2025
वहीं आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (CM Chandrababu Naidu) ने इस आंध्र प्रदेश सड़क हादसा (Andhra Pradesh road accident) पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि- कर्नूल बस आग दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति वह अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (CM Chandrababu Naidu)ने यह भी कहा कि- आंध्र प्रदेश सरकार (Andhra Pradesh Government) पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद प्रदान करेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राहत और पुनर्वास कार्य में कोई ढिलाई न बरती जाए। इसी के साथ सीएम चंद्रबाबू नायडू ने इस हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे हादसा की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।
आंध्र प्रदेश सड़क हादसे में कई लोग झुलसे
इस हैदराबाद-बेंगलुरु बस हादसा ने कई परिवारों को उजाड़ दिया है। कई यात्रियों के शव बुरी तरह झुलस गए, वहीं पहचान करना भी मुश्किल हो गया । बताया जा रहा है कि कर्नूल बस आग दुर्घटना के दौरान चीख-पुकार सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए थे। लेकिन आग की तीव्रता इतनी थी कि कोई पास नहीं जा सका । आंध्र प्रदेश सरकार (Andhra Pradesh Government) ने सभी घायलों के परिजनों को आश्वासन दिया है कि उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (CM Chandrababu Naidu) ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात भी की और डॉक्टरों को सर्वोत्तम इलाज सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2364)
- अपराध (159)
- मनोरंजन (415)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (1004)
- खेल (436)
- धर्म - कर्म (743)
- व्यवसाय (191)
- राजनीति (589)
- हेल्थ (202)
- महिला जगत (57)
- राजस्थान (556)
- हरियाणा (76)
- मध्य प्रदेश (72)
- उत्तर प्रदेश (283)
- दिल्ली (326)
- महाराष्ट्र (201)
- बिहार (310)
- टेक्नोलॉजी (215)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (129)
- शिक्षा (122)
- नुस्खे (90)
- राशिफल (425)
- वीडियो (1054)
- पंजाब (40)
- ट्रैवल (23)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (100)
- उत्तराखंड (26)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (8)
- गुजरात (21)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (13)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (65)
- लाइफ स्टाइल (45)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..