Dark Mode
  • day 00 month 0000
दिल्ली की ओर कूच नहीं करेंगे किसान,' दिल्ली चलो' स्थगित

दिल्ली की ओर कूच नहीं करेंगे किसान,' दिल्ली चलो' स्थगित

पंजाब-हरियाणा सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने 'दिल्ली चलो' मार्च स्थगित कर दिया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने सोमवार को कहा कि मंगलवार को किसानों का कोई जत्था दिल्ली की ओर कूच नहीं करेगा। किसानों ने 6 और 8 दिसंबर को पैदल ही दिल्ली की ओर कूच करने की कोशिश की थी, लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। किसान नेता पंधेर ने दावा किया कि किसानों के पैदल ही दिल्ली की ओर कूच करने के फैसले के बाद केंद्र सरकार असमंजस में है।

 

क्या कहा खट्टर ने

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि उन्हें दिल्ली जाने से कोई नहीं रोक रहा है, लेकिन ये विरोध का सही तरीका नहीं है। इस तरह से विरोध करने का कोई फायदा नहीं है। किसानों के पैदल जाने पर खट्टर ने कहा कि वहां बहुत सारे वाहन हैं और वे उनका इस्तेमाल करके जा सकते हैं। किसान नेता पंधेर ने मनोहर लाल खट्टर के बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि खट्टर कह रहे हैं कि किसानों के दिल्ली जाने पर कोई रोक नहीं रहा है और वे दूसरे वाहनों का इस्तेमाल करके आ सकते हैं।

 

रविवार को किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे थे

किसान आंदोलन के तहत किसानों का एक जत्था एक बार फिर दिल्ली की ओर कूच कर रहा था। रविवार को दोपहर 12 बजे के बाद किसानों ने पंजाब-हरियाणा सीमा पर अपना पैदल मार्च फिर से शुरू किया। हालांकि, कुछ मीटर चलने के बाद हरियाणा पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग पर रोक दिया। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे।

 

13 फरवरी से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हैं किसान

बता दे किसान शंभु खतौनी बॉर्डर पर 13 फरवरी से डेरा डाले है। किसान अपनी कुछ मांगो को लेकर पिछले कुछ समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे है। 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?