Dark Mode
  • day 00 month 0000
DMRC ने शुरू की बाइक टैक्सी सेवा, महिलाओं को मिलेगी खास सुविधा

DMRC ने शुरू की बाइक टैक्सी सेवा, महिलाओं को मिलेगी खास सुविधा


DMRC Bike Service : दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए बेहद बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को अब अपनी यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए एक नया विकल्प मिल गया है। मेट्रो की यात्रा करने वाले यात्री बाइक भी बुक कर सकते हैं। फिलहाल में ये सुविधा 12 मेट्रो स्टेशन पर शुरू हुई है। आने वाले दिनों में इसकी संख्या और बढ़ा दी जाएगी। यात्री अब ‘डीएमआरसी मोमेंटम' एप्लीकेशन के माध्यम से बाइक टैक्सी की बुकिंग कर सकते हैं। इस सेवा में महिलाओं के लिए विशेष रूप से 'शीराइड्स' नामक बाइक टैक्सी भी शामिल है। यह पहल महिलाओं को सुरक्षित और स्वतंत्र यात्रा का अधिकार देती है। दिल्ली मेट्रो के ग्राहक अब दिल्ली मेट्रो के आधिकारिक मोबाइल ऐप, DMRC मोमेंटम (दिल्ली सारथी 2.0) से ही अपनी बाइक टैक्सी बुक कर सकेंगे, इसके लिए उन्हें कई ऐप के बीच चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं होगी।

 

प्रबंध निदेशक की घोषणा
दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने सोमवार को इस नई सुविधा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह सेवा यात्रियों के लिए एक नई और सुविधाजनक विकल्प प्रदान करेगी। नई बाइक टैक्सी सेवा में इलेक्ट्रिक बाइक का उपयोग किया जाएगा, जो पर्यावरण के लिए लाभदायक है। ये बाइक कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में मदद करेंगी, जिससे दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या को कम करने में योगदान मिलेगा।

 

महिलाओं की सुरक्षा को दी अहमियत
इस बाइक टैक्सी को लॉन्च करते हुए दिल्ली मेट्रो ने महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा है। इसलिए डीएमआरसी ने दो तरह की बाइक टैक्सी लॉन्च की है। पहली शेरिड्स (SHERYDS) जो सिर्फ महिलाओं के लिए, दूसरी राइडर (RYDR) ये बाइक टैक्सी सभी के लिए है। बता दें कि ये सभी बाइक टैक्सी इलेक्ट्रिक बाइक होंगी। जो दिल्ली के प्रदूषण को भी कम करने में भूमिका निभाएगी। शेरिड्स बाइक टैक्सी की चालक भी महिला होंगी। जिससे महिलाएं बिना किसी हिचक के अपना सफऱ पूरा कर सकें।

 

शेरिड्स में GPS ट्रैकिंग के साथ कई फीचर्स
शेरिड्स महिला को आर्थिक रूप से सशक्त और मजबूत बनाता है। इसमें सभी तरह के फीचर्स को ध्यान में रखा गया है। SHERYDS में GPS ट्रैकिंग और सस्ती दरें जैसी कई विशेषताएं हैं, जो इसे महिला यात्रियों के लिए एक सुरक्षित और किफायती विकल्प बनाती हैं।

 

किफायती यात्रा का अनुभव
इस सेवा का न्यूनतम शुल्क 10 रुपये रखा गया है। पहले दो किलोमीटर के लिए 10 रुपये प्रति किलोमीटर और उसके बाद 8 रुपये प्रति किलोमीटर का शुल्क लागू होगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि मौजूदा ‘डीएमआरसी मोमेंटम' ऐप पर एक नयी सुविधा के रूप में शुरू की गई यह सेवा ‘फर्स्ट एंड लास्ट माइल कनेक्टिविटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड' के साथ साझेदारी में क्रियान्वित की जा रही है। यह सेवा वर्तमान में 12 मेट्रो स्टेशनों से उपलब्ध है, जिनमें द्वारका सेक्टर-21, जनकपुरी पश्चिम, और करोल बाग शामिल हैं. यह सेवा सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक उपलब्ध होगी, जिससे यात्रियों को लचीली यात्रा का विकल्प मिलेगा। वहीं बयान में कहा गया है कि एक महीने में 100 से अधिक स्टेशन पर यह सुविधा मिलेगी और बचे हुए अन्य स्टेशन पर भी अगले तीन महीनों में यह सुविधा उपलब्ध होगी।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?