Major Fire Broke Out in Delhi : दिल्ली के अलीपुर में गोदाम में लगी भीषण आग, 200 दमकल कर्मी मौके पर मौजूद
- Anjali
- November 3, 2024
Major Fire Broke Out in Delhi : देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक शिवम धर्मकांटे के पास अलीपुर इलाके में एक फैक्ट्री में आग लगी है। आग बुझाने के लिए अग्निशमन सेवा विभाग के 35 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया। गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के अधिकारी ने बताया कि अलीपुर के फिरनी इलाके में स्थित फैक्ट्री में आग लगने की सूचना शाम करीब 4:00 बजे मिली।
मुख्यमंत्री आतिशी जताई चिंता
इस बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आग की घटना को लेकर चिंता जताई है। इस दौरान उन्होंने हर संभव मदद पहुंचाने का वादा किया है। सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा कि यह घटना चिंताजनक है और वह व्यक्तिगत रूप से मामले की निगरानी कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह संबंधित जिलाधिकारी के संपर्क में हैं और हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि गोदाम का इस्तेमाल कागज और रसायनों के भंडारण के लिए किया जाता था, लेकिन पुख्ता जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।
आग की ये घटना बेहद चिंताजनक है। ज़िलाधिकारी से बात की है, दिल्ली सरकार की तरफ़ से यहाँ हर सम्भव सरकारी सहायता पहुँचाई जा रही है। दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौक़े पर मौजूद हैं और दमकलकर्मी आग पर क़ाबू पाने के लिए प्रयासरत हैं।
— Atishi (@AtishiAAP) November 2, 2024
ईश्वर की कृपा से अब तक किसी जान के नुक़सान की सूचना… https://t.co/qFjozs2cBV
आग बुझाने में जुटे रहे 200 फायरकर्मी
दिल्ली के अलीपुर इलाके में शिवम धर्म कांटा के पास एक पेपर रोल के गोदाम में शनिवार शाम को भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए 30 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। 6 घंटे से ज्यादा समय तक आग बुझाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। इलाके के आसपास दिल्ली पुलिस की टीम तैनात हो गई थी। लोगों को तुरंत घटनास्थल से हटाया गया। अधिकारियों समेत करीब 200 फायरकर्मी इसमें शामिल हैं।
लोगों ने बताया कि गोदाम में भारी मात्रा में पेपर और प्लास्टिक रखा होने से आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप ले लिया। आसपास के लोगों ने आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद एक-एक कर 30 फायर टेंडर मौके पर पहुंची। घटनास्थल के आसपास स्थित अन्य फैक्ट्रियों को भी खाली करा लिया गया है। आग के चलते इलाके में सनसनी फैल गई है। रोड़ पर यातायात भी प्रभावित हो रहा है। उधर आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक टीम आग की वजह का पता लगाने में जुट गई है। आज रिपोर्ट सामने आ सकती है। दिल्ली में पल्यूशन का लेवल पहले से ही हाई है, ऐसे में आग लगने की घटनाओं से हवा और जहरीली हो रही है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (116)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..