Dark Mode
  • day 00 month 0000
Delhi : दिल्ली में AAP पार्टी की सरकार बनने के बाद आज  मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव

Delhi : दिल्ली में AAP पार्टी की सरकार बनने के बाद आज मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव

Delhi:  दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार बनने के बाद आज एमसीडी में तीसरे मेयर का चुनाव (mayor election) होने जा रहा है। एमसीडी (MCD) सदन की बैठक 14 नवंबर को दोपहर 2 बजे होगी, जिसमें बीजेपी (BJP) की पार्षद सत्या शर्मा (Satya Sharma), जो कि पीठासीन अधिकारी हैं। जो कि मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव कराएंगी। सत्या शर्मा को यह जिम्मेदारी दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) ने दी है। जिन्होंने उन्हें इस पद पर नियुक्त किया है। वहीं सत्या शर्मा (Satya Sharma) को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उनके वरिष्ठता के आधार पर सौंपी गई है, क्योंकि वे एमसीडी के सबसे वरिष्ठ पार्षद (senior Councillor) हैं।


पार्षदों को दिए गए आदेश
सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने अपने सभी पार्षदों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे पीठासीन अधिकारी के आदेश का पालन करें। और मेयर चुनाव को सुचारु रूप से आयोजित करने में सहयोग करें। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं जैसे मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia), संजय सिंह और निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने पार्टी हेडक्वार्टर में एक बैठक में जीत के लिए रणनीति साझा की, जिसमें मुख्य उद्देश्य मेयर चुनाव में सफलता हासिल करना था। हालांकि, सदन में मतदान के दौरान निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपने साथ मोबाइल फोन लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, ताकि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष रहे।


स्थायी समिति के सदस्य नियुक्ति पर किया था विरोध
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के पार्षदों ने पहले स्थायी समिति के एक सदस्य के चुनाव के दौरान दिशा-निर्देशों का विरोध किया था। सबसे पहले एल्डरमैनों और फिर चुने हुए पार्षदों की शपथ के दौरान आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने कड़ा विरोध जताया था । इसके कारण कई बैठकों में मेयर का चुनाव आयोजित नहीं हो सका था। वहीं अब मेयर चुनाव में एमसीडी के 249 पार्षदों के साथ-साथ दिल्ली के 14 विधायक, सात लोकसभा सांसद और तीन राज्यसभा सांसद भी हिस्सा लेंगे। हालांकि, इन सभी प्रतिनिधियों को सदन में मोबाइल फोन लेकर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस नियम की जानकारी एमसीडी ने सभी पार्षदों, विधायकों और सांसदों को एक सूचना भेजकर पहले ही दे दी है।


कौन है मेयर पद के उम्मीदवार
अगर हम बात करे आम आदमी पार्टी (AAP) ने मेयर पद के लिए देव नगर के वार्ड 84 से पार्षद महेश खीची को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। जबकि बीजेपी ने शकूरपुर से किशन लाल को मेयर पद के लिए नामित किया है। वहीं डिप्टी मेयर पद के लिए आप ने अमन विहार के काउंसलर रविंदर भारद्वाज को उम्मीदवार बनाया है। जबकि बीजेपी ने सादतपुर से नीता बिष्ट को इस पद के लिए चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम के चुनाव की प्रक्रिया अप्रैल 2024 से ही अटकी हुई थी। दिल्ली नगर निगम एक्ट के अनुसार मेयर के चुनाव की तारीख और समय को मेयर खुद निर्धारित करती हैं, जबकि चुनाव करवाने का जिम्मा पीठासीन अधिकारी यानी दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) के हाथ में होता है। इस बीच, दिल्ली में विधानसभा चुनाव को देखते हुए दोनों प्रमुख पार्टियां, बीजेपी और आप यह चाहेंगी कि मेयर उनके पास हो, ताकि विधानसभा चुनाव में उनका उत्साह और जनसमर्थन बना रहे।


किस प्रक्रिया से होगा मतदान
नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक महापौर और उप महापौर के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह चुनाव बैलेट पेपर के जरिए संपन्न किया जाएगा। और इसके लिए बैलेट बॉक्स लगाए जाएंगे। इसके अलावा, सदन की बैठक में मोबाइल लाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। सितंबर में हुए स्थायी समिति के सदस्य के चुनाव के दौरान सदन की बैठक में भारी हंगामा हुआ था। सत्ता पक्ष के पार्षदों ने मोबाइल की अनुमति न मिलने के कारण चुनाव प्रक्रिया में भाग नहीं लिया था। स्थायी समिति के चुनाव को लेकर यह विवाद अब सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?