Tax Free Film : फिल्मों को टैक्स फ्री क्यों करती हैं सरकारें? जानिए टैक्स फ्री घोषित होने वाली कौनसी थी पहली फिल्म
- Neha Nirala
- November 20, 2024
Tax Free Film : पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report Tax Free) की पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने तारीफ की थी। वहीं पहले मध्यप्रदेश, उसके बाद छत्तीसगढ़, फिर हरियाणा और अब राजस्थान में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इससे इस फिल्म को देखने ज्यादा से ज्यादा लोग सिनेमाघरों तक पहुंचेंगे।
आखिर फिल्मों टैक्स फ्री करने के पीछे क्या होती है सरकार की मंशा ?
लेकिन इन सब बातों के बीच बड़ा सवाल यह है कि आखिर सरकारें किन फिल्मों को टैक्स फ्री (Tax Free Film) करती हैं और फिल्म को टैक्स फ्री (Tax Free Film) करने के पीछे सरकार की मंशा क्या होती है ? वित्त मंत्रालय के मुताबिक अगर मूवी टिकट की कीमत 100 रुपए तक है, तो उस पर 12 फीसदी GST (GST on Movie Ticket) का प्रावधान है। लेकिन अगर मूवी टिकट 100 रुपए ज्यादा की है, तो फिर उस पर 18 फीसदी GST भरना होता है। ऐसे में 500 रुपए के टिकट पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है। यह जीएसटी टिकट की बेस प्राइस (Movie Ticket Price) पर लगता है। वहीं सीजीएसटी और एसजीएसटी के रूप में मूवी टिकट पर टैक्स लगाया जाता है।
राज्य सरकार की ओर से लगाई जाने वाली एसजीएसटी में मिलती है छूट
ऐसे में अगर कोई सरकार अपने यहां किसी फिल्म को टैक्स फ्री (Tax Free Film) करती है, तो इससे उस मूवी टिकट पर लगने वाला एसजीएसटी नहीं लगता। उदाहरण के लिए अगर किसी फिल्म के टिकट की बेस प्राइस 100 रुपए है, तो उस पर 12 परसेंट के हिसाब से 12 रुपए सीजीएसटी और 12 रुपए एसजीएसटी लगता है। इसके अलावा टिकट का 10 परसेंट कन्वीनिएंस चार्ज के रूप में वसूल किया जाता है, जो 100 रुपए के हिसाब से 10 रुपए होगा। वहीं 1 रुपया डोनेशन के तौर पर सभी कैटेगरी के टिकट पर वसूला जाता है। इस तरह 100 रुपए की बेस प्राइस वाला मूवी टिकट आपको 135 रुपए का मिलता है। यानि अगर कोई स्टेट अपने यहां किसी मूवी को टैक्स फ्री (Tax Free Film) घोषित कर देता है, तो आपको इन 135 रुपए में से सिर्फ 123 रुपए ही चुकाने होंगे क्योंकि 12 परसेंट एसजीएसजी नहीं देनी होती। इस तरह टिकट सस्ती मिलती है।
ज्यादा लोगों तक पहुंच पाता है फिल्म का संदेश
वहीं अगर अब आप ये सोच रहे हैं कि इससे सरकार (Benifits of Tax Free Movie) को क्या फायदा होता है ? तो आपको बता दें कि सरकार उन्हीं फिल्मों को टैक्स फ्री करने का ऐलान करती हैं, जिन फिल्मों के संदेश को सरकार आम जनता तक पहुंचाना चाहती है। ऐसे में जब टिकट सस्ती (Tax Free Film) होती है, तो ज्यादा लोग फिल्म को देखने सिनेमाघरों तक आते हैं। वहीं क्योंकि बेस टिकट प्राइस में कटौती नहीं की जाती है, ऐसे में फिल्म के निर्माताओं को इससे कोई नुकसान नहीं होता, बल्कि ज्यादा टिकट बिकने से उनका फायदा ही होता है।
फिल्मों को टैक्स फ्री करना कोई आज की बात नहीं, 1960 से टैक्स फ्री की जाती रही हैं फिल्में
चलते-चलते आपको यह भी बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब किसी फिल्म को टैक्स फ्री (Tax Free Film) किया गया हो। दरअसल फिल्मों को टैक्स फ्री (Tax Free Film) करने का सिलसिला 1960 के दशक में शुरू हुआ था। इस साल सत्येन बोस की फिल्म ‘मासूम’ को भी टैक्स फ्री किया गया था। यह बच्चों पर आधारित फिल्म थी। उसके बाद फिल्म ‘हकीकत’ टैक्स फ्री (Tax Free Film) की गई, जो कि भारत-चीन युद्ध पर आधारित थी। ‘शिरडी के साईं बाबा’ फिल्म को महाराष्ट्र सरकार ने टैक्स फ्री किया था क्योंकि यह फिल्म सांप्रदायिक सौहार्द्र को बढ़ाने वाली थी। फिल्म ‘कुंआरा बाप’ में पोलियो का टीका नहीं लगवाने से बच्चों को होने वाले नुकसान पर प्रकाश डाला गया था। इसी तरह ‘दर्द का रिश्ता’, ‘हीना’, मांझी : द माउंटेन मैन, दंगल, टॉयलेट एक प्रेम कथा, नीरजा, ‘द केरल स्टोरी’, द कश्मीर फाइल्स जैसी कई फिल्मों को अलग-अलग राज्यों में टैक्स फ्री (Tax Free Film) किया जा चुका है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (293)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (102)
- दुनिया (142)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (110)
- व्यवसाय (65)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (111)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (59)
- दिल्ली (53)
- महाराष्ट्र (43)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (11)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (115)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..