Dark Mode
  • day 00 month 0000
The Sabarmati Reports: CM नायब सिंह सैनी ने देखी 'द साबरमती रिपोर्ट्स', हरियाणा में टैक्स फ्री की फिल्म

The Sabarmati Reports: CM नायब सिंह सैनी ने देखी 'द साबरमती रिपोर्ट्स', हरियाणा में टैक्स फ्री की फिल्म

The Sabarmati Reports: गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट्स" को हाल ही में हरियाणा सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। सीएम नायब सिंह सैनी ने अपनी कैबिनेट के साथ इस फिल्म को देखने के बाद यह ऐलान किया। मंगलवार शाम को सीएम नायब सिंह सैनी चंडीगढ़ आईटी पार्क के डीटी मॉल में अपने मंत्रियों के साथ फिल्म देखने पहुंचे थे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे। इसके अलावा, विधायक भी फिल्म का मजा लेने के लिए आए थे। इस दौरान फिल्म की डायरेक्टर एकता कपूर भी मौजूद रही।

 

सीएम नायब सिंह सैनी मीडिया से हुए रुबरू
फिल्म देखने के बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि फ़िल्म के माध्यम से गोधरा कांड की सच्चाई सबके सामने आ चुकी है। सच्चाई को अंधकार में दबाकर नहीं रखा जा सकता। दुर्भाग्य ये है कि इस सच्चाई को सामने आने में 22 साल से अधिक लग गए। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैं फिल्म के सभी कलाकारों को बधाई देता हूं क्योंकि उन्होंने बहुत हिम्मत दिखाई है। हरियाणा के अपने सभी परिवारजनों से आग्रह करता हूं कि आप सभी परिवार के साथ यह फिल्म अवश्य देखें।

 



मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हो चुकी है टैक्स फ्री

गौरतलब है कि हरियाणा में 'द साबरमती रिपोर्ट्स' के टैक्स फ्री के ऐलान से पहले मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार ऐसी ही घोषणा कर चुकी है। मूवी को लेकर खासी चर्चा हो रही है, क्योंकि यह गुजरात दंगों के दौरान हुए गोधरा कांड पर बनी है। गोधरा में एक चलती ट्रेन को आग लगा दी गई थी और कई लोगों की इस घटना में मौत हो गई थी। साबरमती रिपोर्ट में विक्रांत मैसी के साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना मेन रोल में हैं। जिसको धीरज सरना ने डायरेक्ट किया है।

मूवी को लेकर पीएम मोदी ने कही थी ये बात

कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म के बारे में ट्वीट किया था। उन्होंने एक ट्वीट को कोट ट्वीट करते हुए लिखा था, ये अच्छा है कि सच बाहर आ रहा है और वो भी उस तरह से जिससे आम लोग उसे आसानी से देख सकें। एक फेक नैरेटिव कुछ वक्त के लिए ही टिक सकता है। आखिरकार सच सामने आता ही है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?